बड़े पर्दे से लेकर टीवी स्क्रीन तक एंटरटेनमेंट का जाल बिछा हुआ है। वहीं अब वेब सीरीज ने भी इन दोनों प्लैटफॉर्म के बीच अपनी एक खास जगह बना ली है। इन दिनों एक से बढ़कर एक वेब सीरीज सामने आ रही हैं। हर भाषा में वेब सीरीज बननी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में भोजपुरी किसी से कम कहां। हाल ही में पहली भोजपुरी वेबसीरीज की अनाउंसमेंट की गई है। भोजपुरी राइटर और प्रोड्यूसर महेश पांडे के अकाउंट से निरहुआ इस अपकमिंग वेबसीरीज ‘हीरो वर्दी वाला’ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं।

ऐसे में भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव ने बताया कि इस सीरीज का पहला गाना 14 जनवरी को रिलीज किया गया है। वहीं यह पहले भोजपुरी वेबसीरीज 25 जनवरी को दर्शकों के सामने आएगी। हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया है। पॉपुलर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ इस वेबसीरीज से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। यह वेब सीरीज ऑल्ट बालाजी के चैनल में में दिखाई जाएगी। वेब सीरीज ‘हीरो वर्दी वाला’ में आम्रपाली दूबे निरहुआ के अपोजिट होंगी।

बता दें, इससे पहले भी निरहुआ और आम्रपाली कई सारे प्रोजेक्ट्स पर साथ काम कर चुके हैं। ‘हीरो वर्दी वाला’ वेब सीरीज वेद प्रकाश शर्मा की किताब ‘वर्दी वाला गुंडा’ पर आधारित है।

ऐसे में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने फैन्स को एक वीडियो के जरिए जानकारी दी कि वह एक वेबसीरीज ला रहे हैं जिसमें वह मेन रोल में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में निरहुआ और आम्रपाली के अलावा स्टार मोनालीसा के पति विक्रम सिंह राजपूत, संजय पांडे और संभावना सेठ भी नजर आएंगे।