Bhojpuri Actor Awdhesh Mishra: अवधेश मिश्रा भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े विलेन के तौर पर जाने जाते हैं। फिल्मों में उनकी नाकारात्मक छवि की चर्चा हिरो से कम नहीं होती। उनकी अदायगी का हर कोई फैन होता है भले ही वह नाकारात्मक ही भूमिका में ही क्यों ना नजर आ रहे हों। अवधेश मिश्रा एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ एक बहुत अच्छे वक्ता भी हैं। भोजपुरी सिनेमा पर काफी बेबाकी से बोलेत हैं। हाल ही में एक्टर अवधेश मिश्रा ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में भोजपुरी अभिनेत्रियों पर बात करते हुए कही बातों का जिक्र किया। अवधेश मिश्रा ने मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी पर बात करते हुए कहा कि वह भोजपुरी की सबसे हॉट अभिनेत्री हैं।
अवधेश मिश्रा के मुताबिक रिंकू घोष को भी वह हॉट एक्ट्रेस के रूप में देखते हैं। लेकिन रानी को वह सबसे हॉट एक्ट्रेसेज में शुमार करते हैं। साथ ही वह रानी को चालाक एक्ट्रेस भी मानते हैं। इसके पीछे का कारण बातते हुए अवधेश ने कहा कि जब भोजपुरी में जोड़ियां बनने लगीं तो रानी ने इस सबसे अपने आप को अलग कर लिया और महिला प्रधान फिल्मों में अपने आपको झोंक दिया। वहीं भोजपुरी अभिनेत्रियों के फिगर पर बात करते हुए अवधेश मिश्रा ने कहा कि सबसे अच्छा फिगर काजल राघवानी का है।
बता दें काफी लंबे संघर्षों के बाद अवधेश मिश्रा फिल्मों में आए। भोजपुरी फिल्मों से पहले वह थियेटर किया करते थे। वह बॉलीवुड में जाने वाले थे लेकिन वहां काम नहीं मिलने से वह की तरफ चले आए। मालूम हो कि उनकी पहली भोजपुरी फिल्म थी दूल्हा अइसन चाही। यह फिल्म वैसे तो ज्यादा नहीं चली लेकिन अवधेश की एक्टिंग ने उनकी राह आसान कर दी थी। वह अब भोजपुरी फिल्मों के होनहार एक्टर के तौर पर स्थापित हो चुके हैमं।
