Bhojpuri Gana: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनका हर एक गाना कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इस बीच पवन सिंह का नया गाना ‘जान हो जरूर अईहा’ रिलीज हो चुका है। इस गाने को खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर ही 85 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस गाने में पवन सिंह जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं। 4 मिनट के इस गाने को 48 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस जमकर पवन सिंह के इस गाने पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पवन भैया खेसारी लाल यादव को टक्कर देने के लिए ठीक उनके बाद गाना रिलीज करते हैं और देखने वाली बात यह है कि पवन भैया के गाने को खेसारी भैया के गाने से ज्यादा देखा जाता है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पवन भैया को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो धोखा खाए हुए हैं। पवन भैया का हर एक गाना धोखे पर ही आधारित रहता है लेकिन इस गाने में मजा बहुत आई पवन भैया का लुक देखकर।’
बता दें कि इस गाने को पवन सिंह ने आवाज दी है। वहीं गाने के बोल अरूण बिहारी ने लिखे हैं और संगीत आशीष वर्मा ने दिया है। इस गाने का संगीत काफी ज्यादा शानदार है जो आपको पूरा गाना सुनने पर मजबूर कर देगा। इस गाने की खास बात ये है कि पूरे गाने के दौरान पवन अपनी प्रेमिका को मनाते हुए नजर आते हैं।
पवन सिंह का गाना कोई बात नही ओ बेवफा, ‘नंबर ब्लॉक चल रहा है’ और ‘ये लड़की सही है’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इन गानो की शूटिंग विदेश में की गई है। इसके अलावा पवन सिंह का भोजपुरी गाना- 2 सौ के ककही रिलीज हुआ था जिसे पवन सिंह के फैंस ने काफी पसंद किया था।