Khesari Lal Yadav: सलमान खान का शो बिग बॉस जल्द ही शुरू होने वाला है। खबरों की मानें तो शो का प्रीमियर 20 सितंबर को होने की संभावना है। बिग बॉस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी झगड़े होना आम बात है। शो में हर कंटेस्टेंट किसी भी तरह आगे निकल जाना चाहता है। ऐसे में शो के दौरान धक्का-मुक्की और झगड़ा होना बिल्कुल स्वाभाविक है। भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी शो में हर्ट हो चुके हैं।

खेसारी लाल यादव ने बिग बॉस सीजन 13 में शिरकत की थी। शो में उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला लेकिन घरवालों ने आपसी योजना के तहत भोजपुरी सुपरस्टार को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान खेसारी ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बिग बॉस से जुड़ी कई बातें बताई थी। खेसारी ने कहा था कि शो में आप गा नहीं सकते, कितना गाली दे सकते हैं, यह मायने रखता है।

बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद खेसारी लाल यादव ने एपीबी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि शो में गाना गाने की सख़्त मनाही थी। खेसारी ने कहा, ‘मैं वहां नाचने, गाने और लोगों का मनोरंजन करने गया था, लेकिन वहां कुछ अलग ही हो रहा था। वहां आप कितना गाली दे सकते हैं, किसी के इज्ज़त की धज्जियां उड़ा सकते हैं, यह मायने रखता था।’

खेसारी लाल ने बताया था कि जब वह शो में सबके बीच बैठकर अच्छी बातें किया करते तब सब उन्हें कहते कि क्या यह आस्था चैनल है। खेसारी ने कहा,’शो में अक्सर मुझे टौंट किया जाता था। वहां किसी के मन में अच्छी बातें नहीं होती थी। अगर मुझे कभी दोबारा शो के लिए बुलाया गया तो फिर मैं कभी नहीं जाऊंगा।’

बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने ठेठ भोजपुरी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। अपने गानों और अभिनय से वो भोजपुरी के दर्शकों को खूब लुभाते हैं। 2012 में आई फ़िल्म ‘साजन चले ससुराल’ से वो रातों रात स्टार बन गए थे। उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में है – ‘खिलाड़ी’, ‘दबंग सरकार’,‘छपरा एक्सप्रेस’,‘कूली नंबर 1′ आदि।