पवन सिंह का हाल ही में ‘सइयां सेवा करे’ गाना रिलीज हुआ है, इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस अंजलि राघव हैं। दोनों का गाना यूट्यूब पर खूब व्यूज बटोर रहा है और ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गया है पर इसी बीच पवन सिंह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके लिए उनकी खूब आलोचना हो रही है। वीडियो Saiya Seva Kare गाने के प्रमोशनल इवेंट का है, जिसमें पवन, अंजलि की कमर को छूते हुए नजर आ रहे हैं। यह देख यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।
वीडियो में अंजलि सुनहरे रंग की साड़ी में माइक पर कुछ कहती दिख रही हैं और उनके साथ पवन सफ़ेद कोट और काली टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। अचानक वो अंजलि की कमर को छूने लगते हैं, अंजलि थोड़ा असहज या अनकंफर्टेबल दिखती हैं, लेकिन पवन दोबारा उनकी कमर पर हाथ लगाते हैं। हालांकि वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो कमर पर कुछ देख रहे हैं। मगर सोशल मीडिया यूजर्स को ये देखकर अच्छा नहीं लगा और वो पवन सिंह की आलोचना कर रहे हैं।
क्या बोले यूजर्स?
एक्स और इंस्टाग्राम पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “ये इंसान कभी नहीं सुधरेगा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “कंसेंट भी कोई चीज होती है, बिना पूछे कैसे कोई किसी को छू सकता है।” सृष्टि नाम की एक यूजर ने एक्स पर ये वीडियो शेयर करते हुए पवन सिंह की आलोचना की है। उन्होंने लिखा है, “पवन सिंह रह रह कर ऐसी हरकतें करते है । जब एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने ये आरोप लगाये थे तो उनका ही विरोध होने लगा था, खैर यहां दोषी ये लड़की भी है।”
यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan 2025: ‘हे गजानन’- गणपति विसर्जन से पहले वायरल हुआ अनु दुबे का भोजपुरी गणेश भजन
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि पवन सिंह को महिला के साथ कुछ हरकत करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। उनपर पहले कई बार महिला के साथ बुरा बर्ताव करने के आरोप लग चुके हैं। अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक बार फिर उनकी इस हरकत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।