Bhojpuri Movie Jai Hind Trailer: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की एक फिल्म आने वाली है जय हिंद। फिल्म खासे चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिल्म का ट्रेलर याशी फिल्म्स के यूट्यूह चैनल पर रिलीज किया गया है जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि फिल्म देशभक्ति पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक शेर से होती जो यूं है- ‘हर नजर को एक निगाह का हक है, हर रूह को एक आह का हक है। हम भी दिल लेकर आए हैं इस जहान में, हमें भी एक गुनाह का हक है।’ फिल्म के ट्रेलर से पता चल रहा है कि फिल्म दो मुल्कों हिंदुस्तान और पाकिस्तान को लेकर एक प्रेम कहानी गढ़ी गई है जिसके मुकम्मल होने में कई मुश्किलें आती हैं।
एक्शन रोमांस और देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म में मेकर्स ने ढेर सारी हीरोइनों का तड़का लगाया है। फिल्म में मधु शर्मा पाकिस्तानी लड़की की भूमिका में हैं जिसे हिंदुस्तान के पवन (पवन सिंह) से प्यार हो जाता है। फिर शुरू होती है काफीर के नाम पर हिंदुस्तान-पाकिस्तान की जंग। मधु के आलावा इस फिल्म में प्रियंका पंडित, आकांक्षा अवस्थी, निधि झा जैसी मशहूर एक्ट्रेसेस भी फिल्म में एक अलग तड़का लगाते हुए दिख रही हैं। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में विलेन का किरदार निभाते नजर आए एक्टर मीर जाफर और संजय पांडेय का भी इस फिल्म में अहम रोल है।
फिल्म में काफी दमदार डायलॉग भी रखे गए हैं। मसलन एक जगह पवन सिंह पाकिस्तानियों से तकरार में बोलते हैं कि, जितना तुम पाकिस्तानियों का दिमाग होता है न उतना हम हिंदुस्तानियों का दिमाग खराब रहता है। इसके साथ ही वह एक जगह कहते हैं कि- लहराएंगे तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का नाम होगा तुम सबकी जुबान पर। ले लेंगे एक-एक की जान गिदड़ बनाके, जो आंख उठाएगा हमारे हिंदुस्तान पर।
बता दें पवन सिंह की इस फिल्म को फिरोज खान ने निर्देशित किया है। फिल्म को प्रोड्यूसर अभय सिन्हा, प्रशांत झुनझुनवाला, अपर्णा साह, विशाल गुरानी और समीर आफताब ने मिलकर किया है। फिल्म को बेहतर बनाने के लिए काफी बड़े बजट का इस्तेमाल किया गया है।