भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच अक्सर कुछ बेहतरीन गानों का जिक्र चलता है। त्योहार से लेकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कुछ बेस्ट भोजपुरी सॉन्ग लोग सुनते हैं। साल 2026 का स्वागत करने के लिए भी आप कुछ शानदार गानों को पार्टी में प्ले कर सकते हैं। अगर आप भी पार्टी में भोजपुरी गाने चलाना चाहते हैं, तो यहां बताए गए गानों को लिस्ट में शामिल जरूर कर लें।

पार्टी का मूड बनाएंगे ये सुपरहिट भोजपुरी गाने

खेसारी लाल यादव लोगों का मनोरंजन करने के लिए एक से बढ़कर एक गाने लेकर पेश होते हैं। त्योहार से लेकर डीजे पार्टी के लिए उनके कई बेहतरीन गानों का इस्तेमाल किया जाता है। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए उनका सॉन्ग ‘लहंगा लखनऊआ’ परफेक्ट साबित होगा। व्यूज के मामले में भी इसने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खास बात है कि यह गाना पार्टी प्लेलिस्ट का परमानेंट हिस्सा बन चुका है।

मेरी डार्लिंग ठुमके मारेगी

रितेश पांडे का नाम भी भोजपुरी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। साल 2026 की न्यू ईयर पार्टी के लिए उनका हालिया रिलीज गाना ‘मेरी डार्लिंग ठुमके मारेगी’ परफेक्ट साबित होगा। इस पार्टी स्पेशल सॉन्ग के लिरिक्स कमाल के है और यही कारण है कि नए साल का जश्न मनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ओटीटी पर राज कर रही है 1 घंटे 46 मिनट की फिल्म, IMDb पर भी मिली तगड़ी रेटिंग

नया साल के बधाई ए जान

भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर टुनटुन यादव नए साल की शुरुआत से पहले अपना न्यू ईयर सेलिब्रेशन सॉन्ग लेकर आई हैं। 2026 का स्वागत करने के दौरान उनके गाने ‘नया साल के बधाई ए जान’ को प्ले किया जा सकता है। यह गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है और यूट्यूब पर इसे काफी व्यूज भी मिल रहे हैं।

राजा जी के दिलवा टूट जाई

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इस साल उनका गाना ‘राजा जी के दिलाव टूट जाई’ काफी चर्चा में रहा। पार्टी में इस गाने की गूंज सुनाई दी। न्यू ईयर सेलिब्रेशन में भी आप इस गाने को प्ले कर सकते हैं। खास बात है कि इस गाने के डांस स्टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुए और लोगों ने इसके ऊपर खूब रील्स बनाई।

लॉलीपॉप लागेलु

पवन सिंह का सबसे हिट गाना लॉलीपॉप लागेलु आज भी पार्टी में सबसे ज्यादा प्ले किया जाता है। अगर आप न्यू ईयर का जश्न मना रहे हैं, तो इस गाने को डीजे पर बजाना बिल्कुल ना भूले।