इन दिनों भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार ‘राइज एंड फॉल’ नाम के रिएलिटी शो में हैं और यहां उनका नया गाना ‘नाच रे पतरकी’ रिलीज हो गया है। उनका ये गाना 11 सिंतबर को रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटों में ये यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है। इस गाने को लाखों व्यूज मिल गए हैं। गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसे बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।

गाना रंगदारी पर आधारित है और पवन सिंह इसमें रोमाटिक अंदाज के साथ-साथ एक्शन करते भी नजर आ रहे हैं। गाने में उनके साथ एक्ट्रेस श्वेता शर्मा हैं और दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है और दोनों के डांस मूव्स भी जबरदस्त हैं।

गाने को PRA फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को राहुल यादव ने लिखा है और इसका म्यूजिक दीपक दिलकश ने प्रियांशु सिंह के साथ मिलकर तैयार किया है। गाने को आवाज पवन सिंह के साथ गोल्डी यादव ने दी है। गाने में रोमांस, एक्शन और डांस सब देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘जब मेरी गर्लफ्रेंड थीं, तब मेरी मां के बॉयफ्रेंड थे’, कुनिका सदानंद के अफेयर को लेकर बेटे अयान लाल ने तोड़ी चुप्पी

पवन सिंह के गाने को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर उनके फैंस ने कमेंट में उनकी जमकर तारीफ की है। वहीं एक फैन ने उनसे देवी गीत और छठ गीत गाने की अपील भी की है।

यह भी पढ़ें: ‘मुंबई को बॉम्बे न कहें’, कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स को MNS ने दी चेतावनी; शो में इस्तेमाल करें सही नाम

आपको बता दें कि पवन सिंह इस वक्त ‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा हैं और पहले दिन ही वो अपने एक वीडियो क्लिप को लेकर चर्चा में आ गए थे। उन्हें शो की कंटेस्टेंट आकृति के साथ बात करते हुए देखा गया, जिसमें उन्होंने पूछा कि आकृति क्या करती हैं। जब आकृति ने कहा कि वो फिल्में करना चाहती हैं लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला, तो पवन सिंह ने उनसे कहा कि वो उन्हें फिल्म दिलाने में मदद करेंगे।