भोजपुरी म्यूजिक लवर्स हमेशा कुछ चुनिंदा सुपरस्टार के गानों का इंतजार करते हैं। डीजे पर पार्टी सॉन्ग चलते हैं, तो लोगों भोजपुरी गानों पर थिरकना भी पसंद करते हैं। दरअसल, दमदार बोल और धूम से भरे म्यूजिक की वजह से भोजपुरी सॉन्ग पर कोई भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाता है। अगर आप भी भोजपुरी गानों की प्लेलिस्ट तैयार कर रहे हैं, तो यहां बताए गए एक गानो के लिस्ट का हिस्सा जरूर बना लें।
खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह जैसे सितारे न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए लोगों के लिए स्पेशल गाने लेकर आ चुके हैं, लेकिन यहां बात रितेश पांडे के एक गाने की कर रहे हैं, जो पार्टी के लिए परफेक्ट है। नए साल का स्वागत करते समय इस गाने पर जमकर ठुमके लगाए जा सकते हैं। एक्टर के फैंस, तो जानते होंगे कि हम उनके कौन-से गाने का जिक्र कर रहे हैं।
31 दिसंबर की रात से नए साल के आने की खुशी में लोग पार्टी करना शुरू कर देते हैं। भोजपुरी गाने सुनने के शौकीन अपनी पसंद के गाने डीजे पर चलाकर डांस करना पसंद करते हैं। अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी को स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो रितेश पांडे के हालिया रिलीज सॉन्ग ‘मेरी डार्लिंग ठुमके मारेगी’ को प्ले कर सकते हैं। यह रोमांटिक गाना पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस सॉन्ग पर कपल भी एक साथ डांस कर सकते हैं। डीजे पर अभी से इस गाने की धूम शुरू हो चुकी है।
यह गाना न सिर्फ बीट्स में जबरदस्त है, बल्कि इसके बोल और म्यूजिक वीडियो भी पार्टी वाइब्स को दोगुना कर देते हैं। गाने में रितेश पांडे की जबरदस्त एनर्जी देखने को मिलती है। अगर आप डांस स्टेप कॉपी करना चाहते हैं, तो इसके लिए रितेश को फॉलो कर सकते हैं और उनके म्यूजिक वीडियो से गाने के कुछ महत्वपूर्ण स्टेप भी सीख सकते हैं। रिलीज के बाद से ही यह गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं देखा है, तो न्यू ईयर से पहले गाने को एक बार जरूर सुन लें।
