Bhojpuri Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हाल में रिलीज हुआ सैड सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने की शुरुआत इस शायरी से होती है- तेरे इश्क में अगर बेवफाई ना होती, तो जमाने में हर तरफ मेरी रुसवाई ना होती/ना करते तेरे हवाले दिल, तन्हाई में ना तड़पते हम और आज बुझती नहीं रौशनी राहों से/ मेरी जिंदगी में ये तबाही ना होती है। अक्षरा का यह नया सैड सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मालूम हो कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच काफी दरारें आ चुकी हैं। लिहाजा अक्षरा के इस गाने पर लोग अगल-अगल तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ इस स्थिति में उनके प्रति इस स्थिति में संवेदनाएं जता रहे हैं तो कुछ उनपर पवन सिंह को बदनाम करने का आरोप भी लगा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- अक्षरा जी आप भूल जाओ वह आपको भूल गया है। और सैड सॉन्ग मत निकालो रितेश पांडे के साथ अच्छे सॉन्ग निकालो और काम पर ध्यान दो। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया- यह गाना आपने पवन सिंह के लिए गाया है। मुझे मालूम है। भगवान आपकी जिंदगी में बहुत सारी खुशियां लेकर आए। पवन सिंह को जितना भूलाने की कोशिश करोगी उतना ही वो याद आएंगे। लव यू पवन भैया। वहीं एक यूजर ने अक्षरा सिंह पर आरोप लगाते हुए लिखा- अब क्यों सैड गाना गा रहे हो। अब तो पवन सिंह को बदनाम कर दिए अगर आप सच्चा प्यार किए होते तो आप किसी को बदनाम नहीं करते। एक और यूजर ने लिखा-जो भी गाना गाओगी।
बता दें इन दिनों अक्षरा सिंह एक बेहतरीन सिंगर बन कर उभरी हैं। फिल्मों के अलावा वह लगातार गाने भी रिकॉर्ड कर रही हैं। इस बीच उनका आया एक सैड सॉन्ग लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। अक्षरा का यह दर्दभरा गाना इंटरनेटर पर काफी वायरल हो रहा है। इस सैड सॉन्ग के बोल हैं- ‘रुलाकर जाने वाले याद ना आये’। अक्षरा का यह सैड सॉन्ग उस वक्त आया था जब उनके और पवन सिंह के बीच के रिश्ते में दूरियां आ गई हैं। लोग इस गाने को पवन सिंह से ही रिलेट करके देख रहे हैं। अक्षरा सिंह की कई फिल्मे जल्द रिलीज़ होने जा रही है जिनमे ‘लव मैरिज ‘,लैला मजनू ,राजा राजकुमार और मजनूआ शामिल है।