Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गानों और फिल्मों के लाखों फैंस हैं। लेकिन वे एक ऐसे कलाकार के रूप में गिने जाते हैं जिनके साथ काफी विवाद भी जुड़े हैं। हाल के दिनों में पवन सिंह एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) संग विवादों के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे। अक्षरा सिंह ने पवन पर कई आरोप लगाए थे हालांकि अक्षरा सिंह के लगाए आरोपों पर पवन सिंह ने मीडिया के सामने कभी भी सफाई नहीं दी थी।
एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह के साथ हुए विवाद पर बोलते हुए अक्षरा सिंह ने कहा था कि, ‘अब चीजें मेरे काबू से बाहर हो रही हैं। मानसिक रूप से मुझे परेशान किया जा रहा है। मेरे काम पर रोक लगाया जा रहा है यहां तक कि म्यूजिक इंडस्ट्री में फोन करते हुए रोक लगाई जा रही है कि कुछ भी हो मेरा गाना नही लेना है। चीजें यहां छुपती नही हैं मैं भी आर्टिस्ट हूं। इस बात को लोग भी अच्छे तहर से जान रहे हैं कि फलाना कंपनी से मेरे गाने क्यों नही आए जबकि हमेशा मेरे गाने आ रहे थे।’
शराब के नशे में दिया था धक्का: इंटरव्यू के दौरान अक्षरा ने बतया, ‘एक बार पवन शराब के नशे में एकदम धुत्त थे और ये अपने कमरे से बाहर निकल रहे थे। शराब के नशे में होने के कारण ये लगातार चिल्ला रहे थे। उस वक्त मैंने इनकी छवी को बचाने के लिए इनसे बोला आप बाहर मत निकलो क्योंकि अगर लोग आपको इस हालत में देखेंगे तो क्या सोचेंगे। पवन ने मेरी बात नही सुनी और मुझे धक्का दे दिया। इस दौरान बहुत सारी बाते हुई थीं होटल वाले आए और उन्होंने सबकुछ देखा जिसके चलते चीजें काफी वायरल हो गई थीं।’
पवन सिंह ने नही दी सफाई: विवादों पर मीडिया के सामने अपना पक्ष नहीं रखने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि मैं खुद को आइने में खड़ा होकर देखता हूं। मैं गलत होता तो अपने सही होने के प्रचार करता लेकिन मैं चुप रहना पसंद करता हूं। एक समय था जब मैं काफी इससे टूट गया था। मेरे दोस्त दीपक से कह दिया था कि मैं सिंगिंग और एक्टिंग लाइन छोड़ रहा हूं। उन्होंने मुझे हिम्मत दिया और समझाया कि आप ऑडियंस के लिए जीते हैं। आदमी कभी ना कभी टूटता है लेकिन दर्शकों के प्यार से मैं सबसे उबर गया हूं।