Free Ka Dulha Trailer: भोजपुरी फिल्मों की दीवानगी सिर्फ यूपी बिहार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में छाई हुई है। सिर्फ पवन सिंह, खेसारी लाल यादव या निरहुआ ही नहीं नए सितारों की फिल्में भी खूब पसंद की जाती हैं। ऐसे ही एक कलाकार हैं ऋषभ कश्यप जिनकी फिल्म ‘फ्री का दूल्हा’ की खूब चर्चा है।
इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हुआ है, ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और दर्शक फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री रक्षा गुप्ता और अनीता रावत महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
फ्री का दूल्हा में दहेज प्रथा पर तंज कसा गया है। ट्रेलर की बात करें तो ये 3 मिनट 32 सेकेंड का ट्रेलर है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह लड़कों की सेल लगती है, जिसकी जितनी अच्छी नौकरी दहेज में वो उतना ही मोटा पैसा लेता है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि हीरो की मां मोटा दहेज लेकर बेटे की शादी करना चाहती है मगर बेटे को एक लड़की से प्यार हो जाता है और वो उसी से शादी करना चाहता है। फिल्म में रजनीश झा, रत्नेश वारवल, अशोक गुप्ता, रिंकू, आयुषी, मटरू जैसे सितारे भी हैं और सबका काम अच्छा नजर आ रहा है।
