Sapna Dance Video: सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का क्रेज हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में है। सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब भी सपना का कोई डांस वीडियो रिलीज होता है तो कुछ ही समय में वो वायरल हो जाता है। हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी का एक और धमाकेदार डांस विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
सपना चौधरी के डांस वीडियो ‘गज बड़ पानी नै चाली’ को देखने के लिए फैंस टूट पड़े हैं। सपना चौधरी इस विडियो में महर रंग का सूट पहने हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं। ‘गज बड़ पानी नै चाली’ सॉन्ग पर सपना ने जबरदस्त डांस किया है। सपना चौधरी के इस धमाकेदार डांस विडियो को यूट्यूब पर ही अबतक 183 मिलियन से ज्यादा यानी 18 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
4 मिनट के इस गाने पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और इस वीडियो को काफी शेयर भी कर रहे हैं। गाने के दौरान जैसे ही सपना चौधरी मंच पर आती हैं वैसै ही फैंस तालियों और जोरदार हूटिंग के जरिए उनका स्वागत करते हैं। सपना का डांस देखकर आप एक सेंकड भी अपना ध्यान सपना पर से हटा नहीं पाएंगे। बता दें कि सपना चौधरी ने हरियाणवी गानों के अलावा भोजपुरी गानों पर भी जमकर डांस किया है। सपना का भोजपुरी सॉन्ग ‘सईयां जी दिलवा मांग लें गमछा बिछाई के’ पर खूब वायरल हुआ था। इस गाने में सपना ने जबरदस्त डांस करके फैंस कि दिल जीत लिया था।
वहीं सपना चौधरी का सॉन्ग मेरी आंखा का ए काजल काफी वायरल हुआ था। फैंस ने इस गाने पर दिल खोलकर प्यार लूटाया इसके बाद तू चीज लाजबाव तेरा कोए न जवाब, तू चीज बड़ी विंदास और सौलीड वॉडी रे जैसे फेमस गीतों पर ठुमके लगाकर सपना ने अलग मुकाम हासिल किया और हरियाणवी दर्शकों के साथ ही हिंदी दर्शकों के दिल में भी अपनी खास जगह बनाई।