Navratri 2025: नवरात्रि 2025 का पावन पर्व शुरू होने वाला है और हर तरफ माता रानी के पंडाल सजने लगे हैं। इस दौरान श्रद्धालु रात भर जागरण करते हैं और 9 दिनों तक माता रानी की पूजा-अर्चना और भजन कीर्तन में लीन रहते हैं। ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के देवी गीत भी काफी लोकप्रिय होते हैं।

इन दिनों खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी देवी गीत ‘हवा झुरु झुरु लागेला’ चर्चा में है। गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी अनोखी आवाज में गाया है। गाने में उनके साथ भोजपुरी अभिनेत्री रानी भी नजर आ रही हैं। गीत का संगीत आर्या शर्मा ने दिया है, जबकि इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं।

गाने में खेसारी लाल से उनकी पत्नी बनी एक्ट्रेस रानी कहती हैं कि वो नीम के पेड़ में झूल डाल दें। गाने में प्यार और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलता है।

Bhojpuri Devi Geet: ‘माई के नेवतले बानी’ – नवरात्रि से पहले वायरल हुआ पवन सिंह और शिल्पी राज का भोजपुरी गाना

इस गाने को YouTube चैनल Khesari Music World पर अपलोड किया गया है और गाने को अब तक तकरीबन 13 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

‘हवा झुरु झुरु लागेला’ गाना न केवल खेसारी लाल यादव का लोकप्रिय गाना है और पिछले साल नवरात्रि में इस गाने को खूब सुना और देखा गया था।

Navratri 2025: ‘दुर्गा माई बिन मंदिरिया’- कल्पना पटवारी और खुशी कक्कड़ का देवी गीत नवरात्रि से पहले छाया

यहां देखें गाना: