Sapna Choudhary, Sambhavna Seth: हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं। इस इंवेंट पर सपना चौधरी (Sapna choudhary) भी मौजूद थीं। ऐसे में दोनों सेलेब्रिटीज इस फंक्शन में एक दूसरे से मिलती नजर आईं। खास बात रही कि सपना चौधरी को इस अवॉर्ड फंक्शन में जब अवॉर्ड दिया जा रहा था तो सपना ने कुछ ऐसा किया कि संभावना ने इस मामले में अपने दिल की बात कही है। भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड 2019 में बिग बॉस (Bigg Boss) फेम सपना चौधरी आईं और ऑडियंस के बीच बैठ गईं। उस समय संभावना सेठ का स्टेज परफॉर्मेंस चल रहा था। सपना को संभावना का ये डांस परफॉर्मेंस काफी अच्छा लगा। हालांकि संभावना को नहीं पता था कि सपना चौधरी सामने बैठ कर उन्हें देख रही हैं।
अब जब सपना को स्टेज पर बुला कर उन्हें अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। ऐसे में सपना चौधरी ने अपने दिल की ख्वाहिश हो जाहिर करते हुए कहा कि ये अवॉर्ड वह संभावना सेठ के हाथों से लेना चाहती हैं। ऐसे में संभावना सेठ को सपना चौधरी ने काफी प्यार और रिस्पेक्ट दी। सपना के इस जेश्चर से संभावना सेठ गदगद हो उठीं और स्टेज पर पहुंचते ही उन्होंने सपना को गले लगा लिया।
अब इस बीच संभावना सेठ ने अपने इंस्टाग्राम से अपना एक वीडियो शेयर किया। अपने व्लॉग में संभावना ने सपना चौधरी की तारीफें कीं। साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में दो हिरोइनों, एक्ट्रेस और डांसर्स के बीच कोल्डवॉर, जलन और कॉम्पिटीशन जैसी चीजों के होने को लेकर भी बात की। संभावना अपने वीडियो में कहती हैं- ‘मैं परफॉर्म कर रही थी। सपना चौधरी सामने बैठी थीं मुझे पता नहीं था। लेकिन जब उनका परफॉर्मेंस हुआ तो उन्हें एक अवॉर्ड मिला। जब वह अवॉर्ड उन्हें दिया जा रहा था तब उन्होंने कहा कि मुझे ये अवॉर्ड संभावने के हाथ से चाहिए। उन्होंने मुझे मंच पर बुलाया। …और अवॉर्ड मेरे हाथों से लिए। वह बहुत प्यार से मिलीं।’
संभावना ने आगे कहा- ‘लोग कहते हैं कि हमारी लाइन में बहुत कॉम्पिटीशन होता है, एक दूसरे से बहुत जैलेसी होती है। सपना काफी अच्छे लेवल पर है। कहां आपको लगता ऐसा अब बताइए। उस लड़की ने मुझे बहुत सम्मान दिया। यह पहली बार था जब मैं उनसे मिली। मैं बिग बॉस में गई थी आपने मेरा नेचर देखा था। मैंने भी सपना को बिग बॉस में देखा था मुझे अच्छी लगती थीं। लेकिन मैं उनका नेचर नहीं जानती थी। वह अच्छी हैं। बाकी चीजें अपनी जगह.. लेकिन एक परफॉर्म को एक परफॉर्म होने के नाते जो रिस्पेक्ट देनी चाहिए वह उन्होंने दी। मुझे अच्छा लगा। शुक्रिया सपना चौधरी।’