मॉडल और अभिनेत्री सबा खान अब भोजपुरी इंडस्ट्री का रुख कर चुकीं हैं। वो भोजपुरी की सबसे चर्चित म्यूजिक कंपनी, ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स’ के साथ जुड़ गईं हैं। कंपनी ने सबा को कई प्रोजेक्ट्स के लिए साइन कर लिया है। अपनी क्यूटनेस से सबको दीवाना बनाने वाली सबा खान मुंबई की रहने वाली हैं। इसी बीच सबा ने एक्ट्रेस बनने के अपने मुश्किल सफर पर खुलकर बात की है।

उन्होंने बताया है कि जब उन्होंने ये तय किया कि वो अभिनेत्री बनेंगी तो उनके परिवार ने उनका साथ नहीं दिया। सबा से कहा गया कि वो इस प्रोफेशन को न चुनें। लेकिन जब उन्होंने बात नहीं मानी तो परिवार ने उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया था। हालांकि अब वही परिवार उनके पैसों से चलता है।

सबा खान ने आज तक से बातचीत में अपने संघर्ष पर बात की है। उन्होंने बताया, ‘मुझे बचपन से ही अभिनय का शौक था लेकिन मैं एक मुस्लिम परिवार से आती हूं। हमारे यहां लड़कियों को इस पेशे में जाने की इजाजत नहीं दी जाती है। मेरा परिवार मुझे हमेशा ही ताने मारता था कि तुम फिल्म जगत में कुछ नहीं कर पाओगी, वो दुनिया तुम्हारे लिए नहीं है।’

सबा के मुताबिक, जब वो एक्टिंग या डांस क्लास के लिए जातीं थीं तब उनका परिवार उन्हें बुरा भला कहता था। उन्होंने आगे बताया, ‘उन्होंने मुझे अपने से अलग भी कर दिया था। लेकिन मैंने हार नहीं मानी और आज संघर्ष करते हुए मैंने सब को गलत साबित कर दिया है। आज मैं इकलौती फैमिली मेंबर हूं जो कमाती हूं और मेरी ही कमाई से आज मेरा घर चल रहा है।’

 

सबा बताती हैं कि उन्हें भोजपुरी ठीक ढंग से नहीं आती लेकिन ये प्यारी भाषा है जिसे वो जल्द ही सीख लेंगी। सबा आने वाले समय में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की फ़िल्मों में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ सकती हैं।

कंपनी के मालिक रत्नाकर कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कंपनी अच्छे और नए कलाकारों को हमेशा से आगे बढ़ाती है। इसी तरह सबा खान के अंदर के कलाकार को पहचान कर कंपनी के साथ जोड़ने का फैसला किया गया है। सबा ने कंपनी से जुड़ने पर खुद को भाग्यशाली बताया और कहा कि वो जल्द ही इस बात का खुलासा करेंगी कि वो किन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं हैं।