Bhojpuri Actress Rani Chatterjee: अपनी पहली ही फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ से चर्चित हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इस समय जिम में काफी समय बिता रही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है जिसको लेकर उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल रानी ने वीडियो में अपने ट्रेनर के साथ पंच करती हुई नजर आ रही हैं। वह हाथों में पंचिंग ग्लब्स पहनी हुईं हैं। वह लगातार पंच किए जा रही हैं। रानी ने वीडियो के लिए कैप्शन लिखा है- ‘गेस??? इस वर्कआउट को करते वक्त किसको इमेजिन किया।’ वीडियो देखकर लोग रानी को काफी ट्रोल कर रहे हैं।

मोटापे को लेकर एक यूजर ने सलाह देने के अंदाज नें लिखा- ‘अपनी डाइट पर कंट्रोल करो वरना एक्सरसाइज करने का कोई मतलब नहीं है।’ वहीं एक ने लिखा- ‘हम तो आपके मोटापे पर ही फिदा हैं।’ एक और यूजर ने लिखा-‘थोड़ी सी स्पीड और बढ़ाओ।’ इसके साथ ही कई यूजर्स रानी के इस तरह जिम में इस तरह मेहनत करते देख काफी तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने उनके हार्ड मेहनत की काफी प्रशंसा करते उन्हें शुभकामनाएं दीं। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- ‘वैसे सच कहूं तो मैम पहले से आप बहुत पतली हो गई हैं और खुबसूरत तो थी हीं आप अब और भी खुबसूरत लग रही हैं।’

बता दें कि रानी चटर्जी ने साल 2004 में फिल्‍म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ से भोजपुरी सिनेमा में एंट्री किया था। इस फिल्म ने मनोज तिवारी के साथ-साथ उनकी ऐक्टिंग की खूब तारीफें हुईं थीं। इसके बाद उनका करियर का ग्राफ काफी बढ़ गया। रानी चटर्जी फिल्‍म ‘बंधन टूटे ना’,’देवरा बड़ा सतावेला’, ‘गंगा यमुना सरस्‍वती’,’रानी चली ससुराल’ और ‘इंस्‍पेक्‍टर चांदनी’ सहित दर्जनों फिल्‍मों में काम कर चुकीं हैं। रानी की आने वाली फिल्म है ‘छोटकी ठकुराइन’। शम्स दुर्रानी ने डायरेक्शन में यह फिल्म तैयार हो रही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)