भोजपुरी क्वीन कही जाने वाली रानी चटर्जी का बीती रात मुंबई के गोरेगांव हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया है। हाइवे पर रानी चटर्जी की कार दूसरी कार से टकरा गई। इस दुर्घटना में रानी के हाथ और पैर में काफी गंभीर चोटे आई हैं। रानी का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। रानी के एक्सीडेंट की सूचना उनके भाई समीर चटर्जी ने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है।

समीर ने फेसबुक पर लिखा- ‘ये साझा करते हुए दुख हो रहा है कि कल रात रानी दी का एक्सीडेंट हो गया गोरेगांव के हाइवे पर। वह इस समय हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें हाथ और पैर में चोटें आई हैं। प्लीज उनके लिए दुआ करें कि वह जल्द ही ठीक हो जाएं।’

बता दें इन दिनों रानी चटर्जी प्रदीप पांडे उर्फ़ चिंटू के साथ मलाड मढ़ में पांचाली फिल्म की शूटिंग कर में व्यस्त थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देर रात सेट से रानी लौट रही थी जिनकी कार का रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। वह हाल ही में एक्ट्रेस अंजना सिंह के साथ छुट्टियां एन्जॉय कर लौटी हैं।

इसके साथ ही रानी पवन सिंह के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात की सूचना दी थी कि वह पवन सिंह की फिल्म बॉस की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। इसके साथ ही अपने सोशल अकाउंट पर इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ स्टूडियो में गाने रिकॉर्ड करते हुए तस्वीर शेयर की थीं।