Akshara Singh-Pawan Singh controversy: भोजपुरी इंडस्ट्री इस समय काफी विवादों से गुजर रही है। सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच विवाद पर अब तक कई लोगों की राय आ चुकी है। इस बीच मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी का इस विवाद से नाता जोड़ने पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा जिसमें वह अपनी गुस्सा जाहिर की हैं। रानी ने इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर अपनी गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि तब ये लोग कहां थे जब 10 साल पहले मेरे साथ ऐसा हुआ था।
रानी वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि जो लोग कह रहे हैं रानी चटर्जी ने भी ये लड़ाई लड़ी है। रानी को काम नहीं करने दिया गया, रानी को काम से निकाल दिया गया। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि तुमलोगों को ये किसने बताया। 10 साल पहले मेरे साथ ये हुआ था। मैंने केस किया था, तब तुमलोगों को किसने बताया कि मेरे पास फिल्में नहीं थीं। मुझे फिल्मों से हटाया गया। मुझे बर्बाद किया गया। कौन बताया।
वहीं पवन-अक्षरा विवाद में नाम जोड़ने पर रानी ने भड़कते हुए कहा, ये अधिकार तुम लोगों को किसने दिया है कि किसी भी मामले में मेरा नाम लेंगे। किसी भी मामले में आप अपनी राय क्यों देंगे। 10 साल पहले जो लड़ाई लड़ी वो मैंने अकेले लड़। पूरी इंडस्ट्री को पता है क्या सच है क्या झूठ है। मगर किसी के पास जीगर नहीं है बोलने का। जब मेरे साथ ये हुआ तो उस समय मेरे परिवार के सिवाय कोई नहीं था।
इंडस्ट्री के लोगों की तरफ इशारा करते हुए रानी ने कहा आज जो यूट्यूब पर सो कॉल्ड जज और वकील बने हुए हैं, क्या आपलोग थे देखने के लिए। क्या पवन-अक्षरा ने बोला या मैंने बोला कि मेरा नाम लो। रानी ने आगे कहती हैं, सभी लोग बोल रहे हैं कि इस मैटर में बोलो, अपनी राय रखो। मुझे नहीं रखना है इस बारे में अपनी राय। मेरे साथ जब हुआ कोई नहीं बोला था जब मुझे परेशान किया जा रहा था। जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।