डायरेक्टर साजिद खान का बिगबॉस के घर में होना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। मीटू कैंपेन के दौरान उनपर कई एक्ट्रेसेस ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भी साजिद खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रानी ने साजिद पर सेक्शुअल हैरेसमेंट और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है।

आइटम सॉन्ग के ऑडिशन के लिए घर पर अकेले बुलाया था

आजतक के साथ इंटरव्यू में रानी ने साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने बताया कि साल 2013 की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के समय साजिद खान की टीम ने एक्ट्रेस से संपर्क किया और मिलने के लिए कहा। एक्ट्रेस ने कहा कि साजिद ने उनसे बात की और अपने घर पर बुलाया। इतना ही नहीं साजिद ने उन्हें कहा कि वो अपने साथ मैनेजर या पीआर को न लाएं।

एक्ट्रेस ने आगे दावा किया “क्योंकि वो बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हैं तो मैंने उनकी बात मान ली और उन्हें मिलने जुहू स्थित उनके घर चली गई। वहां वो अकेले थे, शुरू में उन्होंने कहा कि वो मुझे ‘धोखा-धोखा’ आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे शॉर्ट लहंगा पहनना होगा और मुझे अपनी टांगे दिखाने को कहा। क्योंकि मैंने लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी तो मुझे उसे घुटनों तक उठाना पड़ा। मुझे लगा ऐसा ही होता होगा।”

भद्दे सवाल पूछकर की थी छूने की कोशिश

रानी ने आरोप लगाया कि वो तब असहज महसूस करने लगीं जब साजिद ने उनसे अजीबो-गरीब सवाल करने शुरू किए। एक्ट्रेस ने कहा,”साजिद ने मेरे ब्रेस्ट साइज के बारे में बताने को कहा तो मैं डर गई। उन्होंने कहा,’शरमाओ मत, तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है या नहीं? इतना ही नहीं उन्होंने बॉयफ्रेंड संग फिजिकल रिलेशन के बारे में भी पूछा। मैं अनकंफर्टेबल हो गई और मैंने पूछा ये सब क्या बात है। उन्होंने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश भी की। लेकिन मैं वहां से तुरंत निकल गई।”

बता दें कि रानी पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने साजिद खान पर इस तरह के आरोप लगाए हों। साल 2018 में तमाम महिलाओं ने उनपर इस तरह के आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का आरोप था कि साजिद खान ने उन्हें प्राइवेट पार्ट दिखाया था। हाल ही में शर्लिन ने साजिद के बिग बॉस घर में होने को लेकर एक बार फिर ट्वीट करते हुए गुस्सा जाहिर किया। एक्ट्रेस ने लिखा,”उसने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था और उसे 0 से 10 के स्केल पर रेट करने के लिए कहा। मैं बिग बॉस के घर में जाकर उसे रेटिंग देना चाहती हूं। देश को भी देखने दो कि सर्वाइवर कैसे मोलेस्टर के साथ बर्ताव करता है।”

सिंगर सोना मोहापात्रा ने भी साजिद खान के शो में हिस्सा लेने पर गुस्सा जाहिर किया था। इनके अलावा अली फजल ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर साजिद खान को एविक्ट करने की मांग की है।

bigg boss. sajid khan, rani chaterjee

बता दें कि सेक्शुअल हैरेसमेंट के इस तरह के आरोपों के चलते साजिद खान की फिल्मों को एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज द्वारा उन पर प्रतिबंध लगाया गया था। बताया जा रहा है कि साजिद खान एक बार फिर नई फिल्म के साथ वापसी के लिए तैयार हैं।