महामारी के बीच बिहार का चुनाव हो रहा है और अब इसका आखिरी चरण बाकी रह गया है जो 7 नवंबर को संपन्न होगा। सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में अपना पूरा ज़ोर लगा रहीं हैं और अपने स्टार प्रचारकों के जरिए उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहीं हैं। भोजपुरी अभिनेत्रियां भी इस चुनाव प्रचार में उतरीं हैं जिसमें एक नाम पाखी हेगड़े भी हैं। पाखी तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहीं हैं।
इसी क्रम में पाखी ने एक यूट्यूब चैनल लाइव सिटीज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से बातचीत की और एक खास अंदाज में बिहार के मतदाताओं को वोट करने के लिए जागरूक किया। उनसे जब फेमस डायलॉग एक चुटकी को ‘एक चुटकी की कीमत तुम क्या जानो बिहारी बाबू’ के अंदाज़ में बोलने को कहा गया तो उन्होंने भोजपुरी में कहा, ‘एक वोट की कीमत रउवा लोग का जानब, रउवा लोग वोट करी, सरकार बनाई (एक वोट की कीमत आप लोग क्या जाने, आप लोग वोट करें, सरकार बनाएं)।’
उन्होंने आरजेडी का समर्थन करते हुए कहा, ‘लालटेन की रोशनी के छाने को समय आ गया है, इसलिए सितारों को जमीन पर उतरना पड़ा है। मैं व्यक्तित्व से जुड़ती हूं और कहीं न कहीं तेजस्वी यादव में मुझे वो प्रतिभा प्रतिभा नजर आती है। बिहार के सीएम कैंडिडेट के लिए वो सही दावेदार हैं ऐसा मैं पर्सनली सोचती हूं।’
उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने उनके बहुत से इंटरव्यूज देखे, उनकी बातें सुनी, उनके विचार सुने, इससे मुझे ये समझ आया कि जब वो डिप्टी सीएम के पद पर रहें, उनका हर चीज को लेकर एक स्ट्रॉन्ग ओपिनियन रहा है। अगर वो सीएम पद पर आते हैं तो वो उन सभी चीजों को कर पाएंगे। बिहार में हमने कई सालों से देखा है कि विकास काफी हुआ है लेकिन फिर भी यहां इन्वेस्टर्स और इंडस्ट्रीज उतनी तादात में नहीं है जितनी होनी चाहिए।’
पाखी ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था और रोजगार पर भी बात की और कहा, ‘अगर आप निचले स्तर पर देखेंगे तो शिक्षा का बहुत अभाव है, शिक्षा को लेकर लोग ज़्यादा जागरूक नहीं है। अगर रोजगार की बात करें तो, यहां जितने भी लोग हैं, अधिकतर जनसंख्या महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में जाकर काम करती है। बस कुछ हज़ार के लिए वो राज्य से बाहर जाकर अलग – अलग तरह के काम करते हैं। तेजस्वी रोजगार के बारे में सोच रहे हैं, युवाओं को काम देने की सोच रहे हैं, कई तरह के विकास की बात कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि अगर उन्हें मौका मिले तो ज़रूर हमें और अधिक विकास देखने को मिलेगा।’
पाखी ने आगे बताया कि राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है। उन्हें खुशी है कि उनके कुछ साथी कलाकार राजनीति में हैं और अच्छा काम कर रहे हैं।