Bhojpuri Actress Monalisa Trolled: भोजपुरी की चर्चित एक्ट्रेस मोनालिसा की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में मोनालिसा हंसती हुई नजर आ रही हैं, फैंस इसी पर एक्ट्रेस को काफी खरी खोटी सुना रहे हैं। दरअसल हाल ही में मोनालिसा के ससुर यानी पति विक्रांत के पिता का निधन हो गया था। इस मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री सहित टीवी जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं। जिसकी तेरहवीं रखी गई थी।

मोनालिसा ससुर की तेरहवीं पर पति विक्रांत और सास के साथ एक तस्वीर में हंसती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को विक्रांत ने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस गमगीन मौके पर मोनालिसा को हंसता देख यूजर्स काफी भड़क गए और मोनालिसा और विक्रांत की क्लास लगा दी। एक यूजर्स ने लिखा- वाह रे सोशल मीडिया तेरहवीं पर फोटो खींचाते हैं वह भी हंसकर। वहीं एक ने लिखा- बहुत बढ़िया तरीका है दुख जताने का। एक यूजर्स ने कमेंट किया- कंडोलेंस में भी हंसी आ रही है यही सभ्यता है हमारी। कई लोगों ने इस मौके की भी तस्वीर साझा करने को लेकर मोनालिसा-विक्रांत की आलोचना कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- इन चीजों की भी तस्वीर अपलोड करना जरूरी होता है क्या। एक अन्य ने लिखा- ससुर की तेरहवीं है बताओ क्या लोग हैं। इसके साथ ही एक और यूजर ने कमेंट किया- कम से कम विक्रांत जी से ये उम्मीद नहीं थी। अपने ही फादर की तेरहवीं पर हंस कर पोज देते हैं जैसे मानो शूटिंग चल रही हो। शर्म है अपलोगों पर..। एक यूजर ने अपनी तीव्र नाराजगी जताते हुए लिखा- इन सब की तस्वीर पोस्ट करने की क्या जरूरत थी मैडम। बिना मतलब शो ऑफ ना किया करो। एक और यूजर लिखता है- तेरहवीं या कोई इवेंट।