Monalisa: मोनालिसा भोजपुरी की एक बेहतरीन एक्ट्रेस मानी जाती हैं। इसके साथ ही वह काफी अच्छी डांसर भी हैं। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। काला चश्मा गाने पर मोनालिसा के इस डांस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। दरअसल मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हुआ है जिसमें वह काले चश्मे में ‘काला चश्मा’ गाने पर ही डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके साथ नियति फतनानी और हर्ष राजपूत भी नजर आ रहे हैं। मोनालिसा इस वीडियों में काफी कमाल दिख रही हैं। उनके डांस स्टेप को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पहले भी मोनालिसा ने नियति फतनानी के साथ डांस वीडियो शेयर किया था जिसको फैंस काफी पसंद किए थे।

 

बता दें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर शेयर करती रहती हैं। यही कारण है कि इंस्टा पर उनके फैंस की संख्या दस लाख से ज्यादा है। मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के साथ टीवी सीरियल भी करती रहती हैं। फिलहाल वह नियति फतनानी के साथ स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘नजर’ में दिखाई दे रही है। सीरियल में मोनालिसा जहां मोहना का किरदार कर रही हैं वहीं नियति फतनानी पिया शर्मा के किरदार में दिखाई देती हैं। इसके साथ ही एक्टर हर्ष राजपूत अंश राठौड़ के किरदार में मुख्य भूमिका कर रहे हैं।

वह ‘बिग बॉस 10’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। इसी दौरान उन्होंने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी किया है। मोनालिसा ने बॉलीवुड में अजय देवगन और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘ब्‍लैकमेल’ से डेब्‍यू किया था। ‘बंटी और बबली’ फिल्म के टाइटल सॉन्‍ग में भी वह बैकग्राउंड डांस कर चुकीं हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)