Amrapali Dubey: बिहार के मुजफ्फरपुर में अक्यूट इन्सेफलाइटिस सिन्ड्रोम (AES) का कहर नहीं थम रहा है। बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। इस बीमारी से गरीब परिवार बेहाल हो गए हैं। इनकी मदद के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने हाथ बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से चंदे की अपील की है ताकि ज्यादा से ज्यादा परिवारों की मदद की जा सके। लोग उनके इस पहल की काफी तारीफ कर रहे हैं। आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लोगों से चंदे की अपील करते हुए लिखा- ‘दोस्तों! कृपया इन बच्चों और उनके परिवारों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं। इन्हें इसकी अभी सख्त जरूरत है।

एक्ट्रेस ने अपनी योगदान की बात करते हुए आगे लिखा कि -‘जितना हो सकता था इन बच्चों के लिए मैं योगदान कर चुकी हूं। और मैं उन शिविरों में जाने की कोशिश करूंगी जो सेटअप किए गए हैं। मैं वादा करती हूं कि जितना हो सकता है मैं करूंगी। लेकिन हमें इन बच्चों के लिए जो भी मदद मिल सकती है, उसकी वास्तव में जरूरत है। यह बिहार से है की एक पहल है। मैं स्वेताभ और उनकी टीम के साथ बाढ़ के दौरान बिहार के कुछ हिस्सों में काम कर चुकी हूं। मेरा विश्वास करें कि ये लड़के वास्तव में भरोसेमंद हैंऔर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कृपया उनको सोपर्ट करें और पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें।’

बता दें अक्यूट इन्सेफलाइटिस सिन्ड्रोम से अब तक 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। पिछले 10 दिनों से लगातार अस्पताल में मरीज पहुंच रहे हैं और रोज किसा ना किसी बच्चे की मौत हो रही है। मुजफ्फरपुर में हालात से निपटने के लिए लेकर केंद्र सरकार ने डॉक्टरों की 5 टीम भेजने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में शरद यादव से लेकर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी उस अस्पताल का दौरा किया जहां चमकी से पीड़ित बच्चों का इलाज चल रहा है।