भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उनके गाए गाने भी काफी हिट होते हैं। अक्षरा सिंह ने अपने भोजपुरी फिल्मी करियर की शुरुआत रवि किशन के साथ फिल्म, ‘सत्यमेव जयते’ से की थी। ये फिल्म 2013 में आई थी और इसमें उनके अभिनय को काफी सराहना मिली थी। रवि किशन उन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी सक्रिय थे। अपनी पहली ही फिल्म में रवि किशन के साथ काम करना अक्षरा सिंह के लिए फायदेमंद साबित हुआ था। हाल ही में अक्षरा सिंह ने रवि किशन के सामने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने ही उन्हें उंगली पकड़कर चलना सिखाया।
भोजपुरी फिल्म के मुहूर्त पर आयोजित एक इवेंट में रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह आदि कलाकार आए हुए थे जहां अक्षरा सिंह ने रवि किशन की दिल खोलकर तारीफ की। भोजपुरी एक्ट्रेस ने कहा कि वो फिल्में करना ही नहीं चाहती थीं लेकिन रवि किशन के साथ काम करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।
उन्होंने कहा, ‘मेरी शुरुआत रवि किशन जी के साथ ही हुई है। इंडस्ट्री में फिल्म मुझे करनी नहीं थी। फ़िल्म करना इनसे ही शुरू किया। पहली फिल्म ने बतौर नायिका इनसे ही लॉन्च हुई। उंगली पकड़कर इन्होंने चलना सिखाया।’
अक्षरा सिंह ने दिनेश लाल यादव को लेकर कहा कि उन्होंने गायकी की शुरुआत दिनेश लाल यादव के कहने पर ही की। उन्होंने कहा, ‘हर कोई अपने आप में बड़ा बनता है कि हमने बना दिया, हमने बना दिया। लेकिन सच्चाई ये है कि मैं दिलेर फिल्म में काम कर रही थी। वैनिटी के नेक्स्ट डोर पर मैं दिनेश लाल का गाना गुनगुना रही थी। तब तक इन्होंने सुना और मुझे आवाज दिया कि अंदर आओ। जब मैं गई तो उन्होंने कहा कि आपको गाने की शुरुआत करनी चाहिए।’
अक्षरा सिंह ने बताया कि दिनेश लाल यादव की बात पर उन्होंने गौर किया और फिर गाने लगीं। अक्षरा सिंह के गानों को लोग बहुत प्यार देते हैं। उनका गाना, ‘इधर आने का नहीं’ तो जबरदस्त हिट हुआ था। अक्षरा ने टेलीविजन में भी काफी काम किया है। शो ‘काला टीका’ में उनका नेगेटिव किरदार बहुत पसंद किया गया था। सर्विस वाली बहू में भी उनके काम को पसंद किया गया था।