Bhojpuri Actress Akshara Singh: पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई खुलासे किए थे। उनको जान से मारने की धमकी से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री से बाहर निकलवाने और गानों पर रोक लगवाने संबंधी बातों का जिक्र किया था। इंटरव्यू के वायरल होने के बाद पवन सिंह के परिवार से उनको जान से मारने की धमकी और अश्लील मैसेज मिलने को लेकर एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से शिकायत भी की हैं। वहीं अक्षरा ने हाल में एक और इंटरव्यू दिया है जिसमें वह पवन सिंह के साथ अपने रिलेशनशिप की बातों का खुलासा करते हुए कई और बातों को उजागर किया है।

बकौल अक्षरा, हमलोग रिलेशनशिप में थे। ये बात हर कोई जानता है। तब हमारी जोड़ी थी जिसे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे अच्छी जोड़ी मानी जाती थी। लोग जोड़ी को काफी पसंद करते थे। उसके बाद रातों रात उनकी शादी हुई तब मैं एक कमरे में बंद हो गई थी। एक बिहारी होने के और संस्कारों के चलते हमें लगा कि उनकी शादी हो गई है तो पीछे हट जाना चाहिए। तब मैंने बैक स्टेप ले लिया। वह (पवन सिं) शादी के बाद भी मेरे साथ रिश्ते में रहना चाहते थे, लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती थी।

इसके बाद हमारे बीच जो कुछ भी हुआ चीजें काफी वायरल हुईं थीं कि उन्होंने मेरे उपर हाथ उठाया था..। सिल्वासा के होटल में मां तुझे सलाम की शूटिंग चल रही थी। तब मैंने अपना मुंह नहीं खोला क्योंकि साथ में ही काम करना था और चीजें कब सही हो जाएंगी लिहाज यह पब्लिक में नहीं आने दी। उस दौरान उन्होंने काफी शराब पी रखी थी। नशे में एकदम धुत्त थे। उनसे बस यही कहा था कि बाहर मत निकलिए क्योंकि लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे। उनके इमेज को प्रोटेक्ट करना चाहा था लेकिन उनकी हरकतों से उस दिन पूरा होटल का स्टाफ आ गया था और वह घटना पूरा वायरल हो गया था।

इसके बाद अक्षरा कहती हैं कि वह बिना कुछ बोले अपना काम करते गईं। गाने और शो हिट होने लगे तो पवन सिंह को यह नागवार गुजरी और बात उनकी मर्दानगी पर आ गई। बकौल अक्षरा अब पानी सिर से उपर जा चुका है। काफी मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। धमकियां मिल रही हैं। मेरे काम पर रोक लगया जा रहा है।इंटरव्यू के बाद उनको सो कॉल्ड भाई लोग फोन पर धमकियां दे रहे हैं। गालियां दिलवा रहे हैं। उनको लग रहा है कि डर के मारे मैं आत्महत्या कर लूंगी, तो ऐसा नहीं मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करूंगी। आज लाखों लड़कियां मुझे प्रेरणा के तौर पर लेती हैं।