Akshara Singh: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है। सोशल मीडिया पर वह लगातार अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह किसी फैन द्वारा दिए हुए गिफ्ट की चर्चा करती नजर आ रही हैं। हालांकि उस फैन के बारे में अक्षरा कुछ नहीं पता होने की बात करती हैं जिसने गिफ्ट पर उनके लिए प्यारी अक्कू लिखा होता है।

अक्षरा सिंह वीडियो में बता रही हैं कि फरीदाबाद में शो था जहां हजारों की तादात में उनके फैंस जमा हुए थे। उन्हीं में से एक फैन ने कई सारे गिफ्ट मुझे दिए। अक्षरा आगे कहती हैं कि मैं उनको निजी तौर पर नहीं जानती लेकिन वाया.. वाया.. ये पता चला है कि वह बड़े फैन हैं। अक्षरा रैपर पर लिखे नाम को पढ़ती हैं जिसपर मेरी प्यारी अक्कू लिखा होता है। अक्षरा कहती हैं कि इस फैन ने मेरा नया नाम ही इजाद कर दिया है अक्कू। ये वीडियो मैं सिर्फ उनके लिए ही बना रही हूं क्योंकि वह छुपे रुस्तम हैं और छुप छुप कर मुझे गिफ्ट भेजा करते हैं।

 

View this post on Instagram

 

precious for me love you all very much

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on

अक्षरा वीडियो में दो गिफ्ट को दिखाती हैं। पहल वाले गिफ्ट की जब रैपर हटाती हैं तो काफी खुश होती हैं। पहले वाले गिफ्ट में एक खूबसूरत इयररिंग्स निकलता है। उस फैन के लिए अक्षरा प्यारभरा आभार जताती हैं। इस के बाद वह दूसरे गिफ्ट की पैकिंग खोलती हैं तो देखकर हैरान हो जाती हैं। दूसरे गिफ्ट में गणपति की चमकदार मूर्ति निकलती हैं जिसको अक्षरा माथे से लगा लेती हैं। साथ ही कहती हैं कि आपके गणपति और आपके आशीर्वाद से मैं और तरक्की करूं। इस खूबसूरत गिफ्ट के लिए आभार।