भोजपुरी अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सभी भोजपुरी सुपरस्टार्स की फिल्मों से अधिक उनकी फ़िल्में चलीं हैं। दिनेश लाल ने कहा है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्में उन्हीं की है। उन्होंने कहा है कि नंबर 1, 2 और 3 पर तो उनका कब्जा है, इसके बाद की जगह के लिए बाकी लोग लड़ाई करें। दिनेश लाल ने पवन सिंह और खेसारी लाल को लेकर भी बात की है और कहा है कि भले ही वो इन सुपरस्टार्स से कम गाने गाते हैं लेकिन सबके गानों से अधिक कमाई उनकी फिल्में करती हैं।

दिनेश लाल यादव ने देसी भारत नाम के एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कहा है कि उनके इस बयान से अगर भोजपुरी के बाकी सुपरस्टार्स को बुरा लगता है तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वो जो सच बात है, वही कह रहे हैं। दिनेश लाल यादव ने खुद को नंबर 1 बताते हुए कहा, ‘हम जो फिल्म बनाते हैं, उसके व्यू से ज्यादा किसी का व्यू नहीं है। इसमें कोई टक्कर ले हमसे। ये लोग नंबर 1, नंबर 2 के लिए लड़ रहे हैं लेकिन नंबर 1 पर है- निरहुआ हिंदुस्तानी 2, नंबर 2 पर है- निरहुआ रिक्शावाला और नंबर 3 पर है- निरहुआ हिंदुस्तानी। तीनों नंबर पर तो मेरी ही फ़िल्में हैं, उसके बाद लड़ो।’

दिनेश लाल ने आगे कहा, ‘1,2, 3 तो सीट खाली ही नहीं है, जब उसे क्रॉस करने लेना तो बोलना कि हम नंबर 1 हो गए। उसमें अभी टाइम लगेगा। प्राइमरी वाला परीक्षा छोड़ो, यूनिवर्सिटी में आओ।’

दिनेश लाल का कहना है कि वो पवन सिंह, खेसारी आदि की तरह हमेशा गाना नहीं गाते बल्कि किसी त्योहार आदि पर फैंस के लिए एक दो गाना गाते हैं। वो कहते हैं कि अब वो बाकी कलाकारों की तरह ‘प्राइमरी’ में नहीं बल्कि ‘यूनिवर्सिटी’ में हैं। लोगों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया इसलिए वो अब गायक बने नहीं रह सकते।

 

निरहुआ से जब कहा गया कि उनके प्राइमरी वाले बयान पर भोजपुरी के बाकी सुपरस्टार्स को आपत्ति हो सकती है तो उनका कहना था, ‘तो क्या फ़र्क पड़ता है, मैं तो सच्चाई बता रहा हूं। जब लोगों ने आपको सुपरस्टार बना दिया और अभी भी आप गाने के व्यूज के लिए लड़ रहे हैं तो कहीं न कहीं आप कंफ्यूज हैं। गाइए लेकिन लेकिन एक- दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप मत लगाइए।’

 

दिनेश लाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर गायक ही की थी। उनके परिवार में उनके पिता और भाई गायक थे। उन्हें देखकर निरहुआ ने भी गायकी को चुना और गांव- गांव जाकर प्रोग्राम करने लगे। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में बहुत मुश्किलें झेली और कई बार तो उन्होंने गायकी छोड़ने का मन भी बना लिया था। लेकिन उनके पिता उनका हौसला बढ़ाए रखते थे।

निरहुआ अपने एल्बम्स से हिट हुए जिसके बाद वो भोजपुरी फिल्मों में बतौर एक्टर काम करने लगे। उनकी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला जबरदस्त हिट हुई थी जिसके बाद से वो काफी लोकप्रिय हो गए।