Bhojpuri Singer Arvind Akela: भोजपुरी फिल्मों और गानों में अश्लीलता एक प्रमुख मुद्दा रहा है। इस बात को भोजपुरी के सिंगर एक्टर अरविंद अकेला कल्लू भी मानते हैं। हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म राजतिलक के प्रमोशन के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि भोजपुरी में अश्लील गाने बने हैं तो वह दर्शकों की देन रही है। अगर वह ऐसे गाने नहीं सुनते तो हम गाना बंद कर देते। कल्लू से उनके पहले के कई अश्लील गाने को लेकर पूछे गए सवाल का आगे जवाब देते हुए बताया कि मैंने गलती की है। मैंने कुछ अश्लील गाने गाए लेकिन मेरी फिल्मों के गाने अश्लील नहीं होते हैं। जाने-अनजाने बचपन में यह गलती मैंने की। इस दौरान फिल्म में विलेन का रोल कर रहे अवधेश मिश्रा भी भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का जिम्मेदार दर्शक को ही ठहराया।
अवधेश ने कहा कि लोगों को सिंगर ही एक्टर के तौर पर पसंद है। कई ऐसे एक्टर आए लेकिन चले गए। जो सिंगर एक्टर बना वही चला। अवधेश ने आगे कहा कि राजतिलक एक ऐसी फिल्म है जिसे परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है। अगर यह फिल्म चल गई तो मैं मानूंगा कि वाकई दर्शकों के नजरिए में बदलवा आया है।
बता दें राजतिलक फिल्म को रजनीश मिश्रा ने निर्देशित किया है। रजनीश मिश्रा की पहचान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे डायरेक्टर के तौर पर होती है जिन्होंने लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। खेसारी की मेहंदी लगा के रखना, मैं सेहरा बांध के आउंगा जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब उनकी यह फिल्म रिलीज को तैयार है। इस फिल्म की चर्चा अभी से काफी ज्यादा हो रही है। रजनीश मिश्रा ने इसे निर्देशित करने के साथ-साथ इसका संगीत भी दिया है। फिल्म में कल्लू के आलावा सोनालिका प्रसाद, संजय पांडेय जैसे कलाकार नजर आएंगे।
