प्रेम और प्रेमी जोड़ों के लिए खास वैलेंटाइन वीक चल रहा है और जल्द ही 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे आने वाला है। लेकिन बजरंग दल इस दिवस को मनाने के सख़्त खिलाफ नजर आ रहा है। बिहार के दरभंगा में बजरंग दल के लोगों ने एक फरमान जारी करते हुए कहा है कि इस बार वैलेंटाइन डे के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले लोगों को सबक सिखाया जाएगा। बजरंग दल के लोगों ने विरोध प्रदर्शन के जरिए कहा है कि जो लोग अश्लीलता फैलाते हुए मिलेंगे उन पर करवाई की जाएगी।

बजरंग दल का वैलेंटाइन डे के विरोध में किए गए प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने शेयर करते हुए कहा है कि इस बकवास से कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए भोजपुरी में लिखा, ‘ई प्यार मोहब्बत के महीना बा.. चिंटूआन सब के बकवास से कुछ न होई! मोहब्बत के बढ़ावे, नफ़रत के हराए के बा। मोहब्बत जिंदाबाद! लव यू (ये प्यार मोहब्बत का महीना है। चिंटू लोगों के बकवास से कुछ नहीं होने वाला। हमें मोहब्बत को बढ़ाना और नफ़रत को कम करना है)।’

खेसारी लाल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें बजरंग दल के लोग हाथों में पोस्टर लिए ‘वैलेंटाइन डे मुर्दाबाद’ के नारे लगा रहे हैं। अश्लीलता फैलाना बंद करो, वंदे मातरम्, जय श्री राम, भारत माता की जय जैसे नारों के बीच बजरंग दल के युवकों को ‘वैलेंटाइन डे’ लिखे हुए डब्बे जलाते हुए भी देखा जा सकता है। खेसारी लाल के इस ट्वीट पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

 

केदार कंसाना नाम के यूज़र ने लिखा, ‘गलत मोहब्बत करते सबसे ज़्यादा यही चिंटू वीडियो में दिखाई देते हैं। प्यार मोहब्बत जिन्दाबाद, नफ़रत मुर्दाबाद।’ अविनाश गुप्ता ने लिखा, ‘कपल्स सोच रहे होंगे- खेसारी भैया आपके लिए हमारे मन में इज्जत और बढ़ गया है, ठीक है।’

 

अनुराग सम्राट नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘यही कहते हैं कि हम जनता से बहुत प्यार करते हैं। भारत की संस्कृति को नष्ट करने में आप लोगों का ही हाथ है। आप लोगों ने ही कुछ पैसों के चलते भारत की संस्कृति को नष्ट किया है। भगवान आपको कभी माफ नहीं करेगा याद रखिएगा।’