Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव का नया गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने के रिलीज होने के कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज आ चुके हैं। गाने के बोल हैं-‘बना लो दिल का चौकीदार।’ गाने को एसएल इंटरटेनमेंट भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने पर अब तक 1 लाख 77 हजार 818 व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही इस गाने को लेकर फैंस खेसारी को धन्यवाद कर रहे हैं। बता दें कि गाने को खेसारी लाल यादन ने ही गाया है। वहीं गाने को आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखा है जिसको आशीष वर्मा ने अपनी धुनों से सजाया है।

बता दें कि खेसारी लाल का कोई भी गाना आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देता है। लोग काफी संख्या में उनके गाने सुनते हैं और शेयर करते हैं। वह बिहार के चहेते एक्टर्स में से एक हैं। गरीबी में लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद वह भोजपुरी के बड़े स्टार के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। वे अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। खेसारी ने साजन चले ससुराल से फिल्मों में एंट्री की थी। उनकी काजल राघवानी के साथ जोड़ी काफी पसंद की जाती है। यही कारण है कि वह काजल के साथ काफी फिल्में कर चुके हैं।

खेसारी अपनी आने वाली फिल्म कुली नंबर1 के प्रोमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर 5 जून को रिलीज की जाएगी। फिल्म में खेसारी ने काफी अमीर शख्स के किरदार में नजर आएंगे। वह फिल्म में लोगों की मदद करने वाले एक ऐसे शख्स की भूमिका में दिखेंगे जो सभी धर्मों का समान इज्जत करता है। बूढ़े-बुजुर्गों का काफी इज्जत करता है। फिल्‍म ‘कुली नंबर1′ में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के आलावा पूजा गांगुली, देव सिंह, महेश आचार्या, सीपी भट्ट, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, मनोज सिंह, बलराम पांडेय, बिना पांडेय जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)