Khesari Lal Yadav And Kajal Raghwani: काफी इंतजार के बाद खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म कुली नंबर 1 का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च हो गया है। फिल्म की कहानी वृद्धाश्रम के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ट्रेलर के शुरुआत में ही खेसारी लाल एक शेर बोलते हैं- ‘मां की दुआ कभी टाली नहीं जाती। मां की बद्दुआ कभी खाली नहीं जाती। एक मां मेहनत मजदूरी बर्तन मांजकर चार बच्चों का पेट पाल लेती है। लेकिन आज के डेट में चार बच्चों से एक मां पाली नहीं।’ इससे साफ हो जाता है फिल्म में बूढ़े मां-बाप के मौजूदा हालात के बारे बताया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद लोगों की यह आशंका भी दूर हो जाती है कि यह फिल्म गोविंदा की फिल्म कुली नंबर1 से मिलती जुलती नहीं है।
फिल्म में खेसारी लाल काफी अच्छी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं लेकिन एक बार वृद्धाश्रम की हालत देखते हैं तो वह इसके लिए कुछ करने की सोचते हैं। इसमें उनका साथ उनकी प्रेमिका काजल राघवानी भी देतीं हैं। इस ट्रेलर को अब तक 6 लाख से अधिक लोगों ने देख चुका है। यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
खेसारी इसमें एक ऐसे व्यक्ति का किरदार कर रहे है जो सभी धर्मों को मानता है। वह मुस्लिम साथियों के साथ नमाज भी पढ़ता है। खेसारी का इसपर एक संवाद भी है- ‘जब ईश्वर और अल्लाह एक हैं तो फिर हिंदू कौन, मुसलमान कौन।’ ट्रेलर को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म में आज की न्यूक्लियर फैमिली के कारण मां-बाप के हो रहे बुरे हश्र को काफी साफगोई से दिखाया गया है। अमीर फैमिली और गांवों में रहने वाली गरीब फैमिली के बीच के फर्क को दिखाया गया है।
एक इंटरव्यू में फिल्म के निर्देशक लालबाबू पंडित ने बताया था, ‘फिल्म को काफी अच्छे लोकेशन्स पर शूट किया गया है। फिल्म की थीम है वृद्धाश्रम।’ ट्रेलर के अंत में एक सन्देश भी है, ‘अगर बड़े बुजुर्गों को सताएगा तो नर्क में भी जगह नहीं पाएगा।‘ फिल्म में खेसारी, काजल के आलावा पूजा गांगुली, संजय पांडेय, देव सिंह, अनूप अरोड़ा, किरण यादव, महेश आचार्या, सीपी भट्ट, बीना पांडेय जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। लाल बाबू पंडित ने फिल्म को निर्देशित किया है तो, सुरेंदर प्रसाद ने इसे प्रोड्यूस किया है। इसके गाने प्यारे लाल यादव और आजाद श्याम ने लिखें हैं।
