भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस बच्चे से कहती हैं, “मैं भी सिंगल, तम भी सिंगल, मतलब समझ रहे हो।” जिस पर बच्चा कहता है, “इसका मतलब हमारी किस्मत ही खराब है।”

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सिंगल ही बेस्ट हैं, क्या बोलती पब्लिक?” अक्षरा सिंह के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो में अक्षरा सिंह हरे कलर के सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

इसके अलावा अक्षरा सिंह ने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने फैन्स को चैत्र नवरात्र और नववर्ष की शुभकामनाएं दे रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस कह रही हैं, “प्रणाम, मेरी तरफ से आप सभी लोगों को हिंदू नववर्ष, गुड़ी पाड़वा एवं चैत्र नवरात्रि की ढ़ेरों शुभकामनाएं। माता रानी हम सभी के जीवन में ढ़ेरों खुशियां लाएं। साथ ही कोरोना नामक महामारी से हमें बचाएं। हम सभी के जीवन को और सारी परेशानियों से हमें मुक्ति दें।”

वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, “जय माता दी, ईश्वर से ये ही प्रार्थना है की सब खुश रहें और सबकी उन्नति हो।” बता दें, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उनके इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

अक्षरा सिंह का नाम भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेसिस में शुमार है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी, उनकी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अपनी पहली ही फिल्म में अक्षरा सिंह भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ नजर आईं थीं। अक्षरा सिंह जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, वह उतनी ही अच्छी सिंगर भी हैं। दरअसल, सिंगिंग की प्रेरणा उन्हें दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से मिली थी, जिसका जिक्र वह कई बार अपने इंटरव्यू में भी कर चुकी हैं।

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह टीवी इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं। सीरियल ‘काला टीका’ में उनका नेगेटिव किरदार फैन्स को काफी पसंद आया था। इसके अलावा वह ‘सर्विस वाली बहू’ शो में भी काम कर चुकी हैं।