बिहार चुनाव में इस बार भोजपुरी के कई स्टार्स शामिल हैं। खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे कई भोजपुरी कलाकार इस बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। कुछ खुद चुनाव लड़ रहे हैं तो कुछ चुनाव प्रचारक बने हैं।
जब भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से ये पूछा गया कि क्या उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा है तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका ऐसा कोई मूड नहीं है। खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो तो खुलेआम मेरा अनादर करते हैं। मैं क्यों उनका सपोर्ट करने जाऊंगी। जब कोई इज्जत मांगेगा सपोर्ट करेगा तो सपोर्ट करेंगे। हालांकि अक्षरा सिंह ने आगे ये भी कहा कि वो इंडस्ट्री से हैं और इंसानियत के नाते मैं चाहती हूं इंडस्ट्री के लोग ज्यादा से ज्यादा चुनाव मैदान में उतरें।
वहीं इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी चुनाव में उतरी हैं। पवन सिंह भले ही अपनी पत्नी का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं मगर अक्षरा ने बिहार तक से बात करते हुए कहा कि वो ज्योति सिंह का सपोर्ट कर रही हैं, क्योंकि वो जिस दर्द से गुजरी हैं हम नहीं समझ सकते हैं।
अक्षरा सिंह और पवन सिंह का प्रेम संबंध भी रहा है मगर अचानक से पवन सिंह ने ज्योति से शादी करके सबको चौंका दिया था। बाद में ज्योति सिंह और अक्षरा की बातचीत की रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी। मगर सारे गिले शिकवे भुलाकर अक्षरा सिंह ने ज्योति का सपोर्ट करने का फैसला किया है। अक्षरा ने कहा कि एक महिला होने के नाते वो चाहती हैं कि ज्योति को जनता का सपोर्ट मिले।
अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि छठी मैया से प्रार्थना है कि वो ज्योति सिंह को चुनाव में जीत दिलाएं।
