भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और गायक अक्षरा सिंह ने अपने प्रशंसक की मौत पर गहरी संवदेना जाहिर की है। दरअसल दशहरा के मौके पर बिहार के आरा जिला स्थित मानिकपुर में अक्षरा सिंह को एक स्टेज परफॉरमेंस देना था। जानकारी के मुताबिक अपने फेवरेट अभिनेता की एक झलक पाने के लिए कुछ लड़के बाइक से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में एक पोल से टकरा जाने की वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस सड़क हादसे में 2-3 लड़कों की मौत हो गई है। शो के आयोजकों ने इस बात की जानकारी अभिनेत्री को भी दी।

इस बात की जानकारी मिलने के बाद अक्षरा सिंह ने एक वीडियो जारी कर इस हादसे के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। यूट्यूब पर अक्षरा सिंह का एक वीडियो इस वक्त देखा जा सकता है इस वीडियो में अक्षरा सिंह ने बताया कि मानिकपुर में शो के आयोजकों ने उन्हें बतलाया कि कुछ लड़कों की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह लड़के बाइक से काफी रैश ड्राइविंग कर रहे थे।

अभिनेत्री ने सभी मृतकों के परिवार वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह बड़े ही दुख की बात है, जो भी हुआ अच्छा नहीं हुआ इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। अभी जिस तरह का माहौल होगा उनके घर में, जो सिर्फ और सिर्फ उनके घरवाले ही समझ सकते हैं। मेरी तरफ से सिर्फ और सिर्फ संवेदना प्रकट करती हूं।

इस वीडियो में अक्षरा सिंह ने लोगों से खासकर युवाओं से आग्रह भी किया कि वो सड़क पर खतरनाक तरीके से गाड़ियां ना चलाएं। अक्षरा सिंह ने यातायात सुरक्षा को लेकर कहा कि हेल्मेट चलाकर ही बाइक चलाएं।

देखें वीडियो :