Bhojpuri Actress Shubhi Sharma: भोजपुरी एक्ट्रेस शुभि शर्मा जल्द ही अब गाती हुई नजर आएंगी। फैंस के कहने पर वह अब सावन में अपना एक गाने के एल्बम की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में शुभि ने एक इंटरव्यू में इस बात की घोषणा की है। शुभि ने कहा कि देखिए मैंने अभी तक होली के गाने गाए हैं। लेकिन उनके फैंस ने कहा कि जब सब आर्टिस्ट गाने गा चुके हैं तो आप भी क्यों नहीं गातीं। एक गाना तो आपका आना चाहिए। इसके लिए मैंने एक होली का गीत गाया था। अपने गानों के बारे में शुभि ने कहा कि जल्द ही उनका एक एल्बम सावन पर आने वाला है। हालांकि उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि मेरा बैक-टू-बैक गानों का एल्बन नहीं आएगा। जैसे अक्षरा जी निकालती हैं। उनकी आवाज काफी अच्छी है तो उनके एक के बाद एक एल्बम आते रहते हैं। ये अच्छा है। उनकी आवाज में वो बात है लेकिन मेरी आवाज में थोड़ी-थोड़ी बात है। इसलिए थोड़े-थोड़े एल्बम आएंगें। बस मैं चाहती हूं कि फैंस मेरे मुझसे खुश रहें।
शुभि ने आने वाले एल्बम को लेकर कहा कि वह सावन में बोल-बंम को लेकर गाने की प्लानिंग कर रही हैं। गाना अभी रिकॉर्ड नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही गाने की रिकॉर्डिंग होने वाली है। बस ऑडियंस मेरे गाने को पसंद करे। बात दें कि शुभी शर्मा मूलत: जयपुर से हैं। भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले वह कईं राजस्थानी एल्बमों में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकीं हैं। उनके भोजपुरी करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भोजपुरी की लगभग 40 से अधिक फिल्मों में काम कर दर्शकों का मनोरंजन कर चुकीं हैं। खेसारी लाल यादव के साथ उनका एक गाना, ले अइहा बंगलिया से दवइया ए बालम काफी हीट हुआ था। इस गाने में शुभी ने खेसारी के साथ काफी धमाकेदार डांस किया था।

