फैशन शो में इज्जत नहीं मिलने की बात बोलकर भोजपुरी फिल्मों और छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई इस फैशन शो से बाहर हो गईं। दरअसल रश्मि देसाई premium brand, Horra Luxury के लिए Bombay Times Fashion Week में रैंप वॉक करने वाली थीं। शुरू में अभिनेत्री ने इसे लेकर काफी उत्सुकता जताई थी और उनके प्रशंसकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर बतलाया कि वो इस फैशन शो से बाहर हो गई हैं क्योंकि Horra Luxury ने उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया और सही समय पर सूचनाएं भी नहीं दी। उन्होंने लिखा कि ‘मैं बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2018 में हिस्सा नहीं लूंगी क्योंकि बेइज्जती और अनदेखी वाला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’
हालांकि इधर शो के ऑर्गनाइजरों का कहना है कि रश्मि देसाई को जब यह मालूम चला कि मुग्धा देसाई showstopper होंगी तो वो इस शो से बाहर हो गईं। अंतिम समय में शो छोड़ने के उनके इस फैसले से डिजायनर और ऑर्गनाइजर काफी परेशान हो गएं। ऑर्गनाइजरों ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वो बेवजह शो को बदनाम कर रही हैं। यह unprofessional है। इधर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस शो में चार सिक्वेंस थें और सभी सिक्वेंस में एक showstopper का चयन किया गया था। कहा जा रहा था कि रश्मि देसाई शो की शुरुआत करने वाली थीं। यह पूरी तरह से miscommunication का मामला है।
हालांकि अभिनेत्री ने इससे अलग कहानी बतलाई है। उन्होंने ऑर्गनाइजरों के बयान को गलत बतलाते हुए कहा है कि ‘यह सच नहीं है। मैंने अचानक यह शो नहीं छोड़ा है। मैंने शो छोड़ने से पहले उन्हें जानकारी दी थी और वो लोग इसके लिए तैयार भी थे। मैंने रैंप पर वॉक इसलिए नहीं किया क्योंकि उनलोगों ने मुझे शुरू में कहा था कि मैं showstopper रहूंगी। लेकिन जब मैं वहां पहुंची तो उनलोगों ने मुझसे कहा कि मैं शो की शुरुआत करूंगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘ऑर्गनाइजरों से मुझसे मेरा मेक-अप रुम अन्य लोगों के साथ भी शेयर करने के लिए कहा।’
उन्होंने कहा कि ‘शो शुरू होने से थोड़ी देर पहले मुझे पता चला कि मुझे किसी और के साथ वॉक करना है। इस बारे में मैंने उस शख्स से पूछा जो मेरे साथ को-ऑर्डिनेट कर रहे थें और उन्होंने कहा कि यह miscommunication है। मैं बदले हुए इन हालातों के साथ राजी नहीं थी इसलिए मैंने उस महिला को मैसेज किया और उनसे शो छोड़ने के बारे में पूछा। लेकिन उन्होंने मुझे कोई रिप्लाई नहीं यहां तक कि मैंने उन्हें फोन भी किया।’ मैंने शो छोड़ दिया और यह स्टोरी इंस्टाग्राम पर बतलाया की कैसे मुझे शो में सम्मान नहीं दिया गया।
जब रश्मि देसाई से पूछा गया कि क्या मुग्धा गोडसे के showstopper बनने से वो अपसेट थीं? तो इसका जवाब देते हुए रश्मि ने कहा कि ‘मुग्धा मेरी दोस्त हैं मैं उनके खिलाफ कभी नहीं हूं और मुझे उनसे क्या परेशानी होगी। अगर मुग्धा ही showstopper थीं तो ऑर्नाइजर्स ने इसे दूसरी तरह से क्यों कम्यूनिकेट किया। जो शख्स मेरे साथ को-ऑर्डिनेट कर रहा था उसने मुझे 12 अक्टूबर को मैसेज किया था, जबकि डिजाइनर ने मुग्धा की तस्वीर 14 तारीख को अपलोड की। जो कि यह साफ दिखलाता है कि कहां गड़बड़ी हुई है। मुझे उम्मीद थी कि वो लोग मुझसे अपनी गलती के लिए क्षमा मांगेंगे लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने मुझे सॉरी कहने के लिए भी फोन नहीं किया।’