निधि सिंह और रानी चटर्जी की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। फिल्मों पर्दे से अलग रियल लाइफ में भी इनकी दोस्ती काफी मशहूर है। दोनों अक्सर कई मौकों पर एक साथ नजर आती हैं। दोनों अभिनेत्रियां अपनी तस्वीर या वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। इनके प्रशंसकों को इनकी तस्वीरें काफी पसंद आती हैं। रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निधि सिंह के साथ एक नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियों में दोनों अभिनेत्रियां स्वीमिंग पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो में निधि सिंह और रानी चटर्जी ‘बार्बी गर्ल’ गाने पर लिप सिंकिंग करती नजर आ रही हैं।

रानी चटर्जी का यह वीडियो उनके प्रशंसकों को काफी रास आया है। उनके प्रशंसकों ने उन्हें धन्यवाद दिया है और उनकी जमकर तारीफ भी की है। अभी कुछ ही दिनों पहले रानी चटर्जी ने अपना एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में रानी चटर्जी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने पर डांस करती नजर आई थीं। ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर रानी चटर्जी ने धमाकेदार परफॉरमेंस दिया था।

https://www.instagram.com/p/BoMqiA-B1Tb/?utm_source=ig_embed

अभिनेत्री रानी चटर्जी ने साल 2004 में ‘ससुरा बड़ा पैसे वाला’ फिल्म से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म के निर्देशक अजय सिन्हा थे और फिल्म में मनोज तिवारी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद रानी चटर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दीं। इन फिल्मों में सीता, देवरा बड़ा सतावेला, रानी नंबर 786, गंगा यमुना सरस्वती, नागिन शामिल हैं। रानी चटर्जी की आने वाली फिल्मों में ये इश्क बड़ा बेदर्दी है, सखी के बियाह, चोर मचाये शोर, रानी की हुकूमत और जब-जब खून शामिल हैं।