भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा फिल्मों में अभिनय के लिए दर्शकों के बीच जितनी फेमस हैं उतनी ही मशहूर वो सोशल मीडिया पर भी हैं। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की अच्छी खासी तादाद है। अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए मोनालिसा अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने प्राउट लुक में अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। मोनालिसा की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मोनालिसा लाल रंग की लिपिस्टिक लगाई हुई हैं और शानदार लुक में नजर आ रही हैं। उनका यह प्राउट लुक बिल्कुल नया है और उनके चाहने वालों को काफी पसंद आ रहा है।
मोनालिसा इस वक्त छोटे पर्दे पर धारावाहिक ‘डायन’ में दमदार किरदार निभा रही हैं। मोनालिसा ने इस धारावाहिक में खूबसूरत डायन का किरदार अदा किया है। सीरियल में उनकी एक्टिंग लोगों के बीच काफी पसंद की जा रही है।
फोटो सोर्स – @aslimonalisa
आपको बता दें कि मोनालिसा ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई सारी फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल निरहुआ जैसे बड़े भोजपुरी अभिनेताओं के साथ काम किया है।
याद दिला दें कि कुछ ही दिनों पहले मोनालिसा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में मोनालिसा मशहूर बॉलीवुड गाना ‘चिकनी चमेली’ पर डांस करती हुई नजर आ रही थीं। यह वीडियो धारावाहिक ‘डायन’ के सेट का था। मोनालिसा ने इस गाने पर बेहतरीन डांस स्टेप दिखाया था।