भोजपुरी की बड़ी एक्ट्रेस मोनलिसा का एक डांस परफॉरमेंस इंटरनेट पर इन दिनों काफी वायरल हुआ है। मोनालिसा इन दिनों टीवी सीरियल ‘नजर’ में एक डायन की भूमिका निभा रही हैं। जानकारी के मुताबिक मोनालिसा का यह वीडियो इस सीरियल के सेट का ही है। यहां रिहर्सल के दौरान मोनालिसा ने मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग ‘चिकनी चमेली’ पर धमाकेदार डांस किया। वीडियो में मोनालिसा इस गाने पर बेहतरीन डांस स्टेप दिखा रही हैं। सूट पहन कर डांस कर रही मोनालिसा इस गाने में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं। बता दें कि इस पॉपुलर आइटम सॉन्ग पर कैटरीना कैफ ने बेहतरीन डांस किया था। मोनालिसा अपने डांस स्टेप से उन्हें टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं।

मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पेज से इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘थोड़ा चिकनी चमेली हो जाए।’ इस वीडियो को देखने के बाद उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हैं। मोनालिसा के चाहने वालों ने उनकी जमकर तारीफ भी की है। मोनालिसा अक्सर अपने वीडियो या तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।

मोनालिसा जहां भोजपुरी फिल्मों की बेहतरीन अभिनेत्री हैं वहीं उन्होंने बंगाली भाषा की वेब सीरिज ‘दुपुर टाकुरपो 2’ में भी ‘झूमा बौउदी’ का बोल्ड किरदार निभाकर खूब सुर्खियां हासिल की। मोनालिसा बिग बॉस के घर में भी रह चुकी हैं। अभी स्टार प्लस पर दिखाए जा रहे सुपर नेचुरल धाराविर नजर में मोनालिसा की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इस शो में मोनालिसा ‘नियती’ नाम की लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं। मोनालिसा ने भोजपुरी के सभी टॉप अभिनेताओं रवि किशन, मनोज तिवारी से लेकर दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, विराज भट्ट के साथ काम किया है। पवन सिंह के साथ मोनालिसा की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है। दोनों ने कई सफल फिल्में दी हैं।