भोजपुरी अदाकारा काजल राघवानी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। भोजपुरी फिल्म जगत को इस अभिनेत्री ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं। काजल राघवानी के प्रशंसक फिल्मों में उनकी एक्टिंग की जमकर प्रशंसा करते हैं। सोशल मीडिया पर भी काजल राघवानी के कई प्रशंसक हैं। काजल राघवानी सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए अक्सर अपनी तस्वीरें या वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में काजल राघवानी मशहूर बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का एक फेमस डायलॉग बोल रही हैं। काजल राघवानी फिल्म की अभिनेत्री काजोल (सिमरन) की डायलॉग पर लिप सिंकिंग करती नजर आ रही हैं। काजल राघवानी का यह वीडियो उनके प्रशंसकों को काफी रास आया है। कई लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है।

आपको बता दें कि भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ उनकी फिल्म ‘संघर्ष’ ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया है। जल्दी ही खेसारी लाल यादव के साथ उनकी फिल्म ‘बलम जी लव यू’ भी रिलीज होने वाली है।

यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाई पर्दे पर रिलीज हो सकती है। काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव ने पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी हैं। इन दोनों ने दुल्हिन गंगा पार के, मेंहदी लगा के रखना, इंतकाम और दीवानापन जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है। काजल राघवानी की अगली फिल्म ‘बलम जी लव यू’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।