भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस दिया सिंह सेक्स रैकेट के एक केस में बाइज्जत बरी हो गई हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि अभिनेत्री दिया सिंह को इसी साल जुलाई के महीने में तेलंगाना के एक फाइव स्टार होटल से गिरफ्तार किया गया था। उनपर सेक्स रैकेट में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे थे। लेकिन अब इस मामले में कोर्ट ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया है। क्लीन चिट मिलने के बाद दिया सिंह ने इसे न्याय की जीत बतलाते हुए अब उनपर लगे आरोपों की सच्चाई बयां की है। दिया सिंह ने बतलाया कि आखिर उस दिन उनके साथ क्या हुआ था? और कैसे गलतफहमी में पड़कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था?

दिया सिंह ने बतलाया कि जनार्दन राव और जोनी नाम के दो लोगों ने उनसे फोन पर संपर्क किया था। इन दोनों लोगों ने उन्हें दक्षिण की एक फिल्म ऑफर की थी। इसके बाद इन लोगों ने अभिनेत्री को फ्लाइट का टिकट भेजा और उनसे कहा कि पांच सितारा होटल में उनके लिए रुम बुक किया गया है। दिया सिंह ने बतलाया कि जनार्दन और जोनी ने खुद को प्रोड्यूसर और निर्देशक बतलाया था। दिया सिंह ने कहा कि उनसे एक बड़ी भूल यह हो गई कि बिना ज्यादा जांच-पड़ताल किये वो फ्लाइट से हैदराबाद पहुंच गईं।

इस मामले में आगे खुलासा करते हुए दिया सिंह ने बतलाया कि हैदराबाद के जिस होटल में वो ठहरी थीं वहां डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मीटिंग के लिए आए थे। इसी दौरान अचानक वहां पुलिस की रेड पड़ गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दिया ने आरोप लगाया है कि बानोथु प्रसंथ नाम के एक शख्स ने पुलिस को होटल में सेक्स रैकेट की जानकारी दी थी। यह शख्स पुलिस का खबरी है और इस मामले में पुलिस की मिलीभगत भी है।

दिया के मुताबिक ऐसे मामलों में फंसने वाले प्रत्येक ग्राहक को ब्लैकमेल कर उनसे 10,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच ऐंठा जाता है। असल में यह लोग अक्सर मॉडल या एक्ट्रेस को मीटिंग के नाम पर प्रोड्यूसर से मिलने हैदराबाद बुलाते थे। होटल में जैसे ही प्रोड्यूसर मीटिंग के लिए आते हैं, ठीक उसी वक्त पुलिस छापेमारी कर देती हैं। इस तरह रैकेट के जर‍िए निर्दोष लोगों को फंसा कर मोटी कमाई की जाती है।

दिया सिंह ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया था इसलिए उन्होंने होटल के कमरे में पैसे देने से इनकार कर दिया और अपनी लड़ाई लड़ती रही। न्यायालय का शुक्रिया अदा करते हुए अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री में आने वाली लड़कियों को खास हिदायत देते हुए कहा कि वो कभी भी ऐसे अनजान ऑफर मिलने पर पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही कोई कदम उठाएं।