भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे की पहचान सफल अभिनेत्री के तौर पर है। फिल्मों में अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ इनकी जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है। आम्रपाली दुबे के प्रशंसक उनकी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। पर्दे के अलावा अभिनेत्री रियल लाइफ में भी अपने चाहने वालों के बीच काफी मशहूर हैं। खासकर सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के प्रशंसकों की काफी तादाद है। प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए अभिनेत्री अक्सर अपनी तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल भी हो रही है।
तस्वीर में अभिनेत्री मोटे चश्मे में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में आम्रपाली दुबे अपनी दोस्त पाखी हेगड़े के साथ नजर आ रही हैं। दोनों ने गोल चश्मा पहन कर पोज दिया है। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘क्या हम क्यूट नहीं लगते हैं।’ इस फोटो को उनके प्रशंसकों ने काफी पसंद किया है और इसपर कई प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। कई लोगों ने दोनों अभिनेत्रियों की सुंदरता की तारीफ की है।
आम्रपाली दुबे के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी हाल ही में उनका एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो अभिनेता दिनेश लाल यादव के साथ मस्ती करती नजर आ रही थीं। वीडियो में नजर आ रहा था कि निरहुआ उन्हें नहाने के लिए कहते हैं और अभिनेत्री ठंड में नहाने से साफ इनकार कर देती हैं।