भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री आम्रपाली दूबे फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अब आम्रपाली दूबे एक सिंगर भी बन गई हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में छठ पूजा के गीत गाए हैं जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। देश भर में लोगों के बीच इस वक्त आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर भारी उत्साह है। खासकर बिहार में इस पूजा को लेकर लोग काफी पहले से ही इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं। इस महापर्व को लेकर माहौल काफी भक्तिमय बना हुआ है। छठ पूजा के मौके पर घरों, पूजा पंडालों तथा अन्य स्थलों पर छठ के गीत बजाए जा रहे हैं।

कई जगहों पर अभिनेत्री आम्रपाली दूबे की आवाज में गाए हुए छठ गीत भी बजाए जा रहे हैं। आम्रपाली दूबे ने छठ गीत ‘चले के बाटे छठी घाट ऐ पिया’ गाया है। यूट्यूब पर इस गीत को हाल ही में रिलीज किया गया है। यूट्यूब पर इस गाने को 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया है। गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। एसआरके म्यूजिक के बैनर तले इस गाने को रिकॉर्ड किया गया है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में अभिनेत्री काजल राघवानी ने भी एक छठ गीत को अपनी आवाज दी थी। यह गीत भी लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ था।