आज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अभिनेता खेसारी लाल यादव के बिना अधूरी है। इस इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। दरअसल खेसारी लाल यादव ने अपनी एक्टिंग के दम पर इस इंडस्ट्री में बेहतरीन पहचान बनाई है। यही वजह है कि उनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर हमेशा धमाल मचाती हैं। खास बात यह है कि खेसारी लाल यादव की गिनती ना सिर्फ एक बेहतरीन भोजपुरी अभिनेता के तौर पर होती है बल्कि खेसारी लाल यादव इस इंडस्ट्री के फेमस गायक भी हैं। उनके गाए हुए गीत काफी पसंद किया जाते हैं। ये सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव के प्रशंसकों की ही देन है कि उनका गाया हुआ गीत इंटरनेट पर काफी जल्दी वायरल हो जाता है।

हाल ही में खेसारी लाल यादव का नया गाना इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ है। सॉन्ग ‘निमन चीज चिखाईब’ यूट्यूब पर इस वक्त धमाल मचा रहा है। इस गाने को 1 करोड़ 42 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया है। यह सॉन्ग खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘छपरा एक्सप्रेस’ का है। यह फिल्म साल 2015 में आई थी। यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी। फिल्म का यह गाना अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो:

इससे पहले खेसारी लाल यादव का गाना ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘ठीक है’ भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। इन दोनों गानों को लोगों ने काफी पसंद किया था।

बता दें कि इससे पहले खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘दबंग सरकार’ ने बॉक्स ऑफिस पर काम कमाई की थी। उसके बाद उनकी फिल्म ‘बलम जी लव यू’ भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी।