साऊथ के अभिनेता अल्लू अर्जुन इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘पुष्पा’ को लेकर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग और अंदाज को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ‘पुष्पा’ ने दर्शकों के दिल में खास जगह बना ली है। साऊथ के साथ-साथ फिल्म ने हिंदी इंडस्ट्री में भी जबरदस्त धमाल मचाया है। फिल्म ‘पुष्पा’ ने हिंदी ब्लेट पर करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक 350 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
फिल्म अपनी स्क्रिप्ट और अभिनेताओं की एक्टिंग और अंदाज के साथ-साथ इसके सॉन्ग्स की वजह से भी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में सभी सॉन्ग्स जबरदस्त है और फैन्स को काफी पसंद भी आ रहे है। इन सॉन्ग्स पर फैन्स क्या सेलेब्स भी अपने मजेदार रील्स बनाते नजर आ रहे है। साथ ही ये रील्स सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं।
फिल्म के सॉन्ग ‘श्रीवल्ली’ और अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप्स को सभी कॉपी कर रहे हैं। वहीं अब ये सॉन्ग इतना फेमस हो गया है कि दो सिंगर्स ने इसका भोजपुरी वर्जन भी बना डाला है।
अपने यूट्यूब चैनल पर राहुल और मोहन नाम के सिंगर्स ने ‘श्रीवल्ली’ सॉन्ग का भोजपुरी वर्जन रिलीज किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस भोजपुरी ‘श्रीवल्ली’ का टाइटल राहुल ने ‘गजब का रूप’ रखा है और मोहन ने इसके ‘तोहर झलक श्रीवल्ली बटियां करे तू हर्फी’ बोल रखें हैं। इस सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है, यूट्यूब पर इसने जबरदस्त धमाल मचा दिया है। इंटरनेट पर ये खूब वायरल हो रहा है। एक यूजर ने इस सॉन्ग पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘बहुत शानदार’, तो किसी ने लिखा है ‘गर्दा उड़ा दिया’।
गौरतलब है अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा’ के इस ‘श्रीवल्ली’ सॉन्ग को सिड श्रीराम ने अपनी आवाज दी है और देवी प्रसाद द्वारा इसे कंपोज किया गया है। साथ इस सॉन्ग को चंद्रबोस ने लिखा है। वहीं इसके हिंदी वर्जन की बात करें तो उसे जावेद अली द्वारा लिखा गया है और प्रेजेंट किया गया है। इसके हिंदी वर्जन को फैन्स द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।