माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, अनिल कपूर, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म टोटल धमाल जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। पिछले महीने जनवरी में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। वहीं हाल ही में इस फिल्म का भोजपुरी ट्रेलर भी सामने आया है। जी हां, FoxStarHindi ने अपने ऑफीशियल यू-ट्यूब चैनल से फिल्म टोटल धमाल का भोजपुरी ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर में सभी कलाकार भोजपुरी बोलते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, ट्रेलर में भोजपुरी डबिंग है और ये भी बता दें कि ये वीडियो अपकमिंग फिल्म ‘टोटल धमाल’ का स्पूफ ट्रेलर गया है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए यूट्यूब पर कैप्शन दिया गया है- ‘आप भी इस पागलपन में शामिल हो जाइए। भोजपुरी में देखें फिल्म ट्रेलर टोटल धमाल का स्पूफ।’ इस फिल्म के ट्रेलर में माधुरी भी धमाकेदार कॉमेडी करती दिख रही हैं। ट्रेलर में एक हीरे के पीछे सब पागल होते दिखाई दे रहे हैं।
22 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही इस फिल्म में माधुरी, अनिल, अजय और रितेश के अलावा अरशद वारसी और जावेद जैफरी जैसे कलाकार हैं। फिल्म में जॉनी लीवर ने भी अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया है। Fox Star Studios द्वारा प्रस्तुत की जा रही इस फिल्म को अजय देवगन FFilms, Fox Star Studios, अशोक थाकेरिया, इंदर कुमार, श्री अधिकारी ब्रदर्स और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं- संगीता आहिर, कुमार मंघट पाठक।
और Entertainment News के लिए यहां क्लिक करें