Rani Chatterjee: रानी चटर्जी ने काफी छोटी उम्र में ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा था। उस वक्त रानी की उम्र महज 15 साल ही थी। तब उन्हें मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) संग फिल्म ससुरा बड़ा पैइसावाला में काम करने का मौका मिला था। साल 2004 की ये फिल्म सुपरडुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे कि रानी की जिंदगी और उनका नाम ही बदल गया।
रानी चटर्जी उस वक्त रानी के नाम से नहीं जानी जाती थीं। उनका असली नाम है- सबीहा। सबीहा का नाम कैसे रानी चटर्जी पड़ गया आइए जानते हैं। रानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह आउटडोर शूटिंग कर रही थीं। उनके लिए सेट लगाया गया था। एक सीन था जिसमें उन्हें मंदिर में भगवान के आगे अपना सिर पटकना था। इस बीच डायरेक्टर को कुछ आभास हुआ कि ये सीन गड़बड़ हो सकता है।
डायरेक्टर को लगा कि उनके नाम की वजह से परेशानी हो सकती है। ऐसे में जब एक्ट्रेस से कोई उनका नाम पूछता तो डायरेक्टर ने झट से उनका नाम रानी बता दिया। फिल्म का सीन शूट हुआ। इस बीच फिर डायरेक्टर से किसी ने रानी का पूरा नाम पूछा तो उनके रानी मुखर्जी का ध्यान करते हुए रानी चटर्जी बता दिया।
रानी का काम दर्शकों को फिल्म में पसंद आया। ऐसे में रानी फेमस होने लगीं और उनका नाम रानी चटर्जी फैलने लगा। धीरे धीरे लोग उन्हें इसी नाम से जानने लगे। रानी ने बताया था कि नाम बदलने के बारे में जब उनकी फैमिली को पता चली थी, तो सब बहुत खफा हो गए थे।
लेकिन रानी ने इसे पॉजिटिवली लिया क्योंकि इस नाम की वजह से उऩ्हें लोगों ने जानना शुरू कर दिया था। मनोज तिवारी संग रानी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैइसावाला’ सुपरहिट साबित हुई थी औऱ रानी रातोंरात स्टार बन गई थीं।