भोजपुरी स्टार पवन सिंह इस वक्त रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं। पहले ही दिन ही पवन सिंह अपनी को-कंटेस्टेंट आकृति नेगी को फिल्म में मौका दिलवाने का वादा करने को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। इसके बाद उनकी और नयनदीप रक्षित की दोस्ती काफी चर्चा में है। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो धनश्री वर्मा को साड़ी में देखने की इच्छा जाहिर की है।
उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ‘राइज एंड फॉल’ के मेकर्स से कह रही हैं कि धनश्री के लिए साड़ी भेजी जाए, अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो साड़ी के पैसे वो देने के लिए तैयार हैं।
यूट्यूब पर शो का एक छोटा सा क्लिप सामने आया है, जिसमें धनश्री काउच पर लेटी हैं और उनके पास अरबाज पटेल बैठे हैं। सामने पवन सिंह खड़े हैं जिन्हें धनश्री खुश रहने के लिए कह रही हैं। जिसके जवाब में पवन कहते हैं, “इसलिए बोला एक बिंदी लगाने के लिए वो भी नहीं लगाया।” उनकी ये बात सुनकर धनश्री हंसने लगीं। इसके बाद पवन ने मेकर्स से अपील की।
यह भी पढ़ें: ‘युजवेंद्र चहल को डर है कि मैं सच बता दूंगी’, चीटिंग की अफवाहों पर बोलीं धनश्री वर्मा: मैंने मुंह खोला तो…
उन्होंने कहा, “धना मैडम के लिए, प्लीज रिक्वेस्ट कर रहा हूं कि इनके लिए टिकुली (बिंदी) जो है, लाल, पीला, मरून और एक पिंक…” इसके बाद धनश्री कहती हैं कि लेकिन इंडियन आउटफिट भी तो भेजें। फिर पवन कहते हैं, “भारतीय नारी जो पहनती हैं हमारे यहां गांव में वो…” तभी अरबाज पूछते हैं कि आप साड़ी में देखना चाहते हैं या…?”
इसके आगे पवन कहते हैं, “मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि इनके शरीर पर साड़ी बहुत बढ़िया जमेगी।” धनश्री कहती हैं कि उन्हें साड़ी पहननी नहीं आती तो पवन सिंह उन्हें कहते हैं कि वो नयनदीप की मदद ले सकती हैं। फिर पवन कैमरे में देखकर मेकर्स से कहते हैं, “अगर आप लोग को नहीं जमता होगा तो पेमेंट मैं करवा दूंगा, बस बात करवा दीजिएगा।” इसके बाद उन्होंने बताया कि धनश्री पर लाल, पिंक और ब्लैक कलर की साड़ी खूबसूरत लगेगी। पवन ने ये भी कहा कि धनश्री शरमाते हुए बहुत खूबसूरत दिखती हैं, उनकी तारीफ करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।
आपको बता दें कि अरबाज और धनश्री का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें अरबाज उन्हें समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि पवन उनके साथ फ्लर्ट करने लगे हैं। धनश्री ने कहा कि उन्हें ये बात समझ आ रही है, लेकिन वो अनजान बनने की कोशिश कर रही हैं।