भोजपुरी एक्शन कम लव स्टोरी ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी है’ में एक्ट्रेस रानी चटर्जी और गुंजन पंत के अलावा रोहित राज यादव का जलवा लोगों के बीच कायम है। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने को भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी पर फिल्माया गया है। गाना है आते पलंग पर ढैया। रोहित राज यादव के साथ रानी की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है। गाने को इंदु सोनाली ने आवाज दी है। अब तक इस गाने को 125,973 बार देखा जा चुका है। फिल्म के इस गाने को रामचंद्र ने लिखा है, कंपोज रंजय बाबला ने किया है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह ट्राएंगल लव स्टोरी पर आधारित है। जिसमें रोहित राज यादव एक्शन करते हुए भी नजर आएंगे तो वहीं रानी भी फिल्म में गुंडों से मारपीट करते हुए नजर आएंगी। गुंजन पंत का किरदार रोमांटिक है। फिल्म के गाने पहले से ही दर्शकों के बीच हिट हैं। फिल्म को लेकर रोहित राज पहले ही एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि दर्शकों को ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी है’ से नया डोज मिलने वाला है। मां शांति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनीं फिल्म ‘ये इश्क बड़ा बेदर्दी है’ के प्रोड्यूसर बीएन यादव व शिवजी सिंह हैं। फिल्म को राम यादव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की शूटिंग दमन, मुंबई, पटना और बिहटा की अलग-अलग जगहों पर की गई है।
फिल्म में स्टारकास्ट की बात करें तो राज प्रेमी, जनार्दन सिंह, सी पी भट्ट, राहुल, पंकज मेहता और साहब लालधारी मुख्य भूमिका में हैं। वीडियो को यू-ट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी द्वारा शेयर किया गया है। गाने में रानी ने अपने दिलकश जलवे दिखाए हैं। कभी येलो कलर की साड़ी को कभी रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रहीं रानी का अवतार देखने लायक है।